नई दिल्ली, 8 अगस्त 2017,
गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने के लिए सरकार को कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। गृह मंत्रालय ने लोकसभा में आज यह जानकारी दी।लोकसभा में पी नागराजन और रंजनबेन भट्ट के प्रश्न के लिखित उत्तर में गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू ने बताया, ‘‘इस सिलसिले में गृह मंत्रालय को कोई प्रस्ताव नहीं मिला है, ना ही कोई मांग की गई है।’’
दरअसल, नागराजन और भट्ट ने पूछा था कि क्या गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने के संबंध में कोई प्रस्ताव प्राप्त हुआ है या देश के विभिन्न भागों में ऐसी कोई मांग है। यदि ऐसी कोई मांग है तो क्या सरकार ने उस पर विचार किया है।
हालांकि, रिजिजू ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्यों के बीच संविधान के अनुच्छेद 246(3) के तहत विधायी शक्तियों के बंटवारे के तहत पशुओं का संरक्षण एक ऐसा विषय है जिस पर राज्यों के विधानमंडल को कानून बनाने की विशिष्ठ शक्तियां प्राप्त हैं।
488total visits.