सड़कों पर बेसहारा घूमते गोवंश के आएंगे अच्छे दिन, गौ-सेवा के लिए उद्योगपतियों को प्रेरित करेगी योगी सरकार

डेयरी टुुडे नेटवर्क,
लखनऊ, 7 अक्टूबर 2017,

उत्तर प्रदेश में सड़कों पर बेसहारा घूमने वाले गोवंश के जल्द ही अच्छे दिन आने वाले हैं। दरअसल यूपी सरकार ने उद्योगपतियों द्वारा सामाजिक कार्यों में ख़र्च किए जाने वाले सीएसआर यानी कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी फंड में गौ सेवा को भी शामिल कर लिया है।

इसके लिए सरकार ने प्रदेश के सभी डीएम, कमिश्नर और जिम्मेदार विभागों के अफसरों को आदेशित किया गया है कि वे उद्योगपतियों को गौ सेवा के लिए सीएसआर फंड देने के लिए प्रेरित करें। उद्योगपतियों को गौ आधारित उद्योग लगाने के लिए भी प्रेरित करने का आदेश दिया गया है।

जिसके बाद कहा जा रहा है कि सड़कों पर बेसहारा घूमने वाले गोवंश के अच्छे दिन आने वाले हैं। बेसहारा गौवंश को बिजनेसमैन, उद्योगपति चारा खिलाते नज़र आएंगे। समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए उद्योगपतियों को सामाजिक कार्यों में रकम ख़र्च करनी होती है जिसे सीएसआर कहते हैं।

गोसेवा को सीएसआर के दायरे में शामिल किया

पांच करोड़ से ज्यादा मुनाफा कमाने वाली यूनिट को अपने मुनाफे का दो फीसदी सीएसआर पर ख़र्च करना होता है। यूपी सरकार ने अब गोसेवा को भी सीएसआर के दायरे में ले लिया है। अब सीएसआर के तहत मिलने वाली रकम से गायों के लिए शेल्टर होम बनाए जा सकेंगें।

सरकार ने अफसरों को दिए आदेश

सूबे की योगी सरकार नगर विकास, पंचायतीराज विभाग और सभी डीएम, कमिश्नर को गोसेवा के लिए उद्योगपतियों को प्रेरित करने का आदेश दिया है। गोमूत्र, गोबर आदि से बनने वाले उत्पादों पर आधारित उद्योग लगाने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा।

851total visits.

One thought on “सड़कों पर बेसहारा घूमते गोवंश के आएंगे अच्छे दिन, गौ-सेवा के लिए उद्योगपतियों को प्रेरित करेगी योगी सरकार”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें