डेयरी टुडे नेटवर्क,
नई दिल्ली, 10 जून 2020,
पूरे विश्व में कोरोना पर लगाम लगाने के लिए वैज्ञानिकों के निरंतर जारी प्रयासों के बीच अमेरिका की बायोटेक कंपनी SAb Biotherapeutics ने दावा किया है कि गाय के शरीर में बनी हुई एंटीबॉडी से कोरोना संक्रमितों का इलाज संभव है। इस कंपनी ने गाय के शरीर से एंटीबॉडी बनाई है और इससे SARS-CoV-2 संक्रमण पर इस वैक्सीन से प्रभावी और सफल उपचार करने का दावा किया है।
कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए एंटीबॉडी, प्लाज्मा थेरेपी के साथ ही अन्य विकल्पों का उपयोग किया जा रहा है। इस बीच अमेरिकी कंपनी ने कहा है कि गाय के एंटीबॉडी से यह संक्रमण रोका जा सकता है। इस संबंध में टेस्टिंग भी शुरू हो गई है और क्लीनिकल टेस्टिंग जारी है।
एंटीबॉडी तैयार करने के लिए उपयोग की गई गाय में अनुवांशिक बदलाव किया गया है। महाराष्ट्र टाइम्स की खबर के अनुसार कंपनी अब गाय से तैयार की गई एंटीबॉडी की टेस्टिंग शुरू करेगी। गाय के शरीर में एक महीने में ये एंटीबॉडी तैयार होती है। एक महीने में तैयार होने वाली एंटीबॉडी से सैकड़ों मरीजों का इलाज किया जा सकता है। प्लाज्मा थेरेपी की तुलना में ये उपचार 4 गुना अधिक कारगर है ऐसा कंपनी ने दावा किया है।
SAb Biotherapeutics के अध्यक्ष और सीईओ एडी सुलियन ने कहा कि गाय एंटीबॉडी के कारखाने के समान है। इसके शरीर में अन्य छोटे प्राणियों की तुलना में अधिक खून होता है। उनके खून में मनुष्य की तुलना में दोगुना एंटीबॉडी होती है। इसके अलावा गाय अनेकों प्रकार की पॉलीक्लोनल एंटीबॉडी विकसित करती हैं जो कि उस वायरस के विभिन्न भागों पर हमले करती है।
Note:– कृपया इस खबर को अपने दोस्तों और डेयरी बिजनेस, Dairy Farm व एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़े लोगों के साथ शेयर जरूर करें..साथ ही डेयरी और कृषि क्षेत्र की हर हलचल से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/DAIRYTODAY/ पर लाइक अवश्य करें। हमें Twiter @DairyTodayIn पर Follow करें।
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 26 नवंबर 2024, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 26 नवंबर 2024, हर साल 26 नवंबर को…
डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 22 नवंबर 2024, डेयरी स्टार्टअप दूधवाले फार्म्स ने कारोबार बढ़ाने…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 21 नवंबर 2024, दिल्ली-एनसीआर के बाजार में कर्नाटक…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 20 नवंबर 2024, कर्नाटक का नंदिनी मिल्क ब्रांड…
डेयरी टुडे नेटवर्क, चंडीगढ़, 19 नवंबर 2024 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में डेयरी…