डेयरी टुडे नेटवर्क,
नई दिल्ली, 22 सितंबर 2021,
केंद्रीय पशुपालन और डेयरी विभाग (डीएएचडी) और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (बीएमजीएफ) ने देश की खाद्य और पोषण सुरक्षा का समर्थन करने के लिए भारत के पशुधन क्षेत्र में निरंतर सुधार के लिए एक बहु-वर्षीय समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
Healthy Animal, Healthy People, Healthy Nation!
The Department of Animal Husbandry and Dairying, GOI and the Bill & Melinda Gates Foundation have signed a multi-year MoU to work together on sustainably improving India’s livestock sector.#OneHealthIndia#AzadiKaAmritMahotsav pic.twitter.com/q3MG7dBSem
— Parshottam Rupala (@PRupala) September 22, 2021
समझौता ज्ञापन का उद्देश्य छोटे पैमाने के पशुधन उत्पादकों की आर्थिक भलाई की रक्षा करना है, डीएएचडी ने कहा कि पशु स्वास्थ्य और उत्पादन कार्यक्रमों में सुधार करना खाद्य सुरक्षा और आर्थिक विकास सुनिश्चित करना है।
मंत्रालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह कार्यक्रम बुधवार को मंत्रालय के मुख्यालय में भारत की आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव के चल रहे समारोहों के तहत आयोजित किया गया था।
We are honored to sign an MoU with @Dept_of_AHD to support their vision of implementing the #OneHealth framework. This engagement will focus on sustainably improving India’s livestock sector to promote nutritional security and support small-scale livestock producers. @PRupala pic.twitter.com/aHoJn5733t
— Gates Foundation India | #WearAMask (@BMGFIndia) September 22, 2021
बयान में कहा गया है कि पशुधन क्षेत्र के विकास में पशुपालन के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, उद्यमिता विकास और एक स्वास्थ्य ढांचे को लागू करने की परिकल्पना की गई है। इस सहयोग के माध्यम से, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन नई प्रौद्योगिकियों के डिजाइन और वितरण और स्थानीय संदर्भ में प्रासंगिक सर्वोत्तम प्रथाओं के कार्यान्वयन के लिए तकनीकी सहायता प्रदान करेगा।
भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार, डॉ के विजयराघवन ने सहयोग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए दोहराया कि अपेक्षित परिणाम पशुधन क्षेत्र में सुधार के लिए स्थिरता में एक लंबा रास्ता तय करेंगे जिससे आर्थिक विकास होगा।
पशुपालन और डेयरी विभाग के सचिव, अतुल चतुवेर्दी ने कहा, पशुधन क्षेत्र को मजबूत करना वन हेल्थ के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए पूर्व-आवश्यकताओं में से एक है। यह सहयोग हमारे डिजिटल बुनियादी ढांचे, अनुसंधान और विकास क्षमताओं को मजबूत करेगा और सार्वजनिक और निजी हितधारकों के बीच पशु-मानव संबंधों के संबंध में सूचना के अंतर को पाट देगा।
@Dept_of_AHD is committed to monitor and significantly improve animal health and production in the country.
This partnership with the Gates Foundation will provide technical assistance to the Department to ensure sustainable growth and prosperity of India’s livestock sector.
— Parshottam Rupala (@PRupala) September 22, 2021
समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वाले पैनल को संबोधित करते हुए, एम. हरि मेनन, निदेशक, इंडिया कंट्री ऑफिस, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने कहा, गेट्स फाउंडेशन को डीएएचडी के साथ हमारी साझेदारी को गहरा करने के लिए सम्मानित किया गया है, जिसका उद्देश्य भारत सरकार के राष्ट्रीय सतत विकास और पशुधन क्षेत्र में सुधार के लिए लक्ष्य तय करना है।
892total visits.