डेयरी टुडे नेटवर्क,
नई दिल्ली, 11 नवंबर 2017,
देश की प्रतिष्ठित डेयरी प्रॉडक्ट्स कंपनी अमूल की भारतीय रेल से ट्विटर पर हुई दिलचस्प बातचीत आखिरकार परवान चढ़ गई और आज अमूल की पहली मिल्क ट्रेन गुजरात से दिल्ली के लिए रवाना हुई। अमूल ने इसकी जानकारी देते हुए अपनी मांग पर इतनी जल्दी कदम उठाने के लिए रेल मंत्री पीयूष गोयल का शुक्रिया कहा। अपने ट्विटर हैंडल पर अमूल ने लिखा, ‘170 लाख टन अमूल बटर से भरे पहले रेफ्रिजरेटर वैन के साथ हमारी मिल्क ट्रेन को पालनपुर (गुजरात) से दिल्ली के लिए रवाना किया जा रहा है। त्वरित कार्रवाई के लिए रेल मंत्री को धन्यवाद।’
गौरतलब है कि करीब एक महीने पहले गुजरात की दिग्गज डेयरी कंपनी अमूल ने रेल मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक प्रस्ताव रखा। अमूल ने भारतीय रेलवे से ट्विटर पर पूछा, ‘अमूल भारत में अमूल बटर की सप्लाई के लिए रेफ्रिजरेटेड पार्सल वैन का इस्तेमाल करना चाहता है। सलाह दें।’ रेलवे ने इसका जवाब बड़े ही दिलचस्प अंदाज में दिया। रेलवे ने लिखा, ‘भारतीय रेलवे टेस्ट ऑफ इंडिया को हर भारतीय तक पहुंचाने में अटर्ली बटर्ली आनंदित होगा।’ बता दें कि ‘टेस्ट ऑफ इंडिया’ अमूल की टैगलाइन है और अटर्ली-बटर्ली शब्द वह अपने बटर के लिए उपयोग करता है।
बहरहाल, शनिवार को अमूल की ओर से ट्वीट किए जाने पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘गुजरात से दिल्ली। प्यार से बनाया और ढोया गया।’
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 26 नवंबर 2024, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 26 नवंबर 2024, हर साल 26 नवंबर को…
डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 22 नवंबर 2024, डेयरी स्टार्टअप दूधवाले फार्म्स ने कारोबार बढ़ाने…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 21 नवंबर 2024, दिल्ली-एनसीआर के बाजार में कर्नाटक…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 20 नवंबर 2024, कर्नाटक का नंदिनी मिल्क ब्रांड…
डेयरी टुडे नेटवर्क, चंडीगढ़, 19 नवंबर 2024 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में डेयरी…