डेयरी टुडे नेटवर्क
करनाल, 14 अगस्त 2017,
हरियाणा के करनाल में सितंबर के दूसरे सप्ताह में एक एग्री और डेयरी फेयर का आयोजन किया जा रहा है। तीन दिनों तक चलने वाला ये फेयर 9 सितंबर को शुरू होगा और 11 सितंबर को खत्म होगा। एग्री और डेयरी फेयर का आयोजन करने वाली कंपनी गोग्रीन मीडिया के प्रमुख रवि खोखर ने बताया कि उनका मकसद खेती और डेयरी से जुड़ी कंपनियों, विशेषज्ञों और किसानों को एक मंच पर लाना है।
इस कृषि और डेयरी मेले में कई नामी कंपनियां अपने प्रोडक्ट प्रदर्शित करेंगी साथ ही कई नए उत्पादों को लांच भी किया जाएगा। मेले के आयोजक रवि खोखर के मुताबिक मेले के दौरान तीन दिनों तक कृषि और डेयरी क्षेत्र की नई तकनीकि, समस्याओं और उनके समाधान को लेकर सेमिनार भी आयोजित किए जाएंगे। इन सेमिनार में देशभर से एग्रीकल्चर और डेयरी क्षेत्र के विशेषज्ञ और शिक्षाविद् हिस्सा लेंगे। यानी जो लोग आधुनिक कृषि और डेयरी को समझना चाहते हैं और नई तकनीक की जानकारी चाहते हैं उन किसानों और व्यवसाइयों के लिए यह आयोजन काफी अहम है।
482total visits.
Good