डेयरी टुडे नेटवर्क,
गाजियाबाद, 14 अगस्त 2017,
गाजियाबाद के वसुंधरा में रिहायशी इलाके में चल रही डेयरी में प्रतिबंधित ऑक्सीटॉक्सीन इंजेक्शन और गंदगी पाए जाने पर दो संचालकों पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। पीपुल फॉर एनीमल की की शिकायत पर कार्रवाई हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पीएफए की जिलाध्यक्ष सुमेधा अय्यर ने बताया कि वसुंधरा सेक्टर-चार की ईस्टर्न गेट सोसायटी के सामने दिल्ली निवासी अनवर और अब्बास डेयरी संचालित करते थे। उनके पास 16 भैंस और 12 गाय हैं। दोनों डेयरी के अंदर साफ-सफाई नहीं करते थे। पशुओं के साथ आसपास के लोगों में बीमारी का खतरा बढ़ गया था। इसके बाद उन्होंने थाने में इसकी शिकायत दी। इंदिरापुरम पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में दोनों डेयरी में प्रतिबंधित ऑक्सीटॉक्सीन के इंजेक्शन और गंदगी का अंबार मिला। थाना प्रभारी सुशील दुबे ने बताया कि दोनों संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच में आया है कि संचालक दूध देने के पशुओं में ऑक्सीटॉक्सीन का प्रयोग करते थे। ऐसे में इन पशुओं का दूध स्वास्थ्य के लिए हानिकारक था।
गाजियाबाद का वसुंधरा सेक्टर-चार रिहायशी इलाका है। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार रिहायशी इलाके में डेयरी के संचालन नहीं हो सकता है। लेकिन यहां एक नहीं कई डेयरियां वर्षों से संचालित हो रही हैं और स्थानीय प्रशासन व पुलिस को इसकी जानकारी है पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।
डेयरियों के गोबर की वजह से नालों से पानी की निकासी बंद है। वसुंधरा, वैशाली, कड़कड़ मॉडल, गरिमा गार्डन, शहीद नगर, पसौंड़ा, प्रह्लादगढ़ी, भोपुरा, अर्थला आदि ऐसे कई रिहयशी इलाके हैं जहां डेयरियों का संचालन होता है। डेयरियों के गोबर को सीधे नाले में गिरा दिया जाता है। इस वजह से मुख्य नाले चोक हो गए हैं।
563total visits.