डेयरी टुडे नेटवर्क,
जयपुर, 25 नवंबर 2017,
प्रदेश में दूध की आवक बढ़ते ही राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन ने सरस देसी घी 20 प्रति लीटर सस्ता कर दिया है। यह कमी सरस घी के सभी प्रकार के कंज्यूमर और बल्क पैक्स पर लागू होगी। डेयरी फैडरेशन के उप प्रबंधक (जनसंपर्क) विनोद गेरा ने बताया कि नई दरें शनिवार सुबह से लागू हो गई है। सरस घी की नई दरें अब इस प्रकार हैं।
2053total visits.