Dairy Industry और Dairy Product को RCEP व्यापार समझौते से अलग रखा जाए: गिरिराज सिंह

डेयरी टुडे नेटवर्क,
नई दिल्ली, 14 अक्टूबर 2019,

केंद्रीय डेयरी और पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने वाणिज्य मंत्रालय से डेयरी क्षेत्र को आरसीईपी के तहत प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते से दूर रखने को कहा है। डेयरी मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि डेयरी क्षेत्र में मुक्त व्यापार शुरू होने से देश से किसान प्रभावित होंगे। भारत दुनिया का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक देश है। श्री सिंह ने डेयरी क्षेत्र को प्रस्तावित समझौते से अलग रखने की वजह स्पष्ट करते हुए कहा, ” हम उन पशुओं के दूध को अनुमति नहीं देंगे , जिन्हें पशुजन्य प्रोटीन दिया जा रहा है। हमारी शर्त है कि उसी दूध का आयात किया जाना चाहिए, जिस पशु को किसी तरह का मांसाहार युक्त प्रोटीन नहीं दिया जा रहा है।”

उन्होंने कहा कि भारत पशुओं के चारे में किसी तरह का पशुजन्य प्रोटीन उपयोग नहीं करता है। भारत दुनिया का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक देश है और यहां मवेशियों की आबादी सबसे अधिक है। इन सभी के बावजूद , देश में प्रति व्यक्ति दूध उत्पादन दुनिया में सबसे कम है। इसी का नतीजा है कि दूध उत्पादन की लागत अन्य देशों की तुलना में अधिक है। उन्होंने कहा कि भारत में प्रति व्यक्ति दूध उत्पादन करीब 10 लीटर है, जबकि अन्य देशों में पशु प्रोटीन की वजह से यह 40 लीटर है।

केंद्रीय डेयरी मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “हमारे लिए, डेयरी मुख्य कारोबार की तरह नहीं होता है। हम सभी आरसीईपी देशों से डेयरी क्षेत्र को प्रस्तावित व्यापार समझौते से अलग रखने का अनुरोध करते हैं।” जाहिर है कि क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (आरसीईपी) के तहत आसियान समूह के 10 देश (ब्रुनेई , कंबोडिया , इंडोनेशिया , मलेशिया , म्यांमा , सिंगापुर , थाईलैंड , फिलीपीन , लाओस तथा वियतनाम) तथा छह अन्य देश भारत , चीन , जापान , दक्षिण कोरिया , आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड आपस में मुक्त व्यापार समझौता करने के लिये बातचीत कर रहे हैं। प्रस्तावित समझौते को जल्द अंतिम रूप दिए जाने और अगले महीने तक उस पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। RCEP के सदस्य देश इन दिनों बैंकॉक में बातचीत कर रहे है। और हो सकता है कि समझौते को लेकर आखिरी बातचीत हो।

निवेदन:– कृपया इस खबर को अपने दोस्तों और डेयरी बिजनेस, Dairy Farm व एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़े लोगों के साथ शेयर जरूर करें..साथ ही डेयरी और कृषि क्षेत्र की हर हलचल से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/DAIRYTODAY/ पर लाइक अवश्य करें। हमें Twiter @DairyTodayIn पर Follow करें।

2236total visits.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें