मध्य प्रदेश स्टेट कॉपरेटिव डेयरी फेडरेशन में नौकरी पाने का मौका, जल्द करें आवेदन

डेयरी टुडे नेटवर्क,
भोपाल, 20 नवंबर 2017,

मध्य प्रदेश स्टेट कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड ने ट्रेनर पदों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। ये वेकेंसी भोपाल सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित में निकली हैं। सरकारी नौकरी के इच्‍छुक उम्‍मीदवारों के लिए ये सुनहरा मौका है। जिन लोगों ने वेटनरी साइंस, एनिमल साइंस और एग्रीकल्चर में स्नातक किया है ऐसे उम्‍मीदवार जल्‍द आवेदन करें। उम्‍मीदवार अपना आवेदन 28 नवंबर 2017 तक कर सकते है। भर्ती के लिए क्या अहर्ता है उसकी जानकारी आगे दी गई है।

भर्ती का विवरण विवरण

विभाग का नाम – मध्य प्रदेश स्टेट कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड

पद का नाम – ट्रेनर

पदों की संख्‍या – 02 पद

योग्यता – स्नातक डिग्री (वेटरनरी साइंस/एनिमल साइंस/ एग्रीकल्चर) अथवा इसके समकक्ष डिग्री।

इंटरव्यू की तिथि – 28 नवंबर 2017

आयु सीमा – उम्मीदवार की आयु 21-35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

वेतनमान – चयन उम्‍मीदवारों को 20,000 रुपये का वेतन दिया जायेगा।

नोट – यदि आप भर्ती के बारे में अधिक जानकारी प्राप्‍त करना चाहते है, तो आप अधिकारीक वेबसाइट के माध्‍यम से प्राप्‍त कर सकते है।

आधिकारिक वेबसाइटhttp://www.mpcdf.nic.in/TBDS/Trainer_281117.pdf

3871total visits.

5 thoughts on “मध्य प्रदेश स्टेट कॉपरेटिव डेयरी फेडरेशन में नौकरी पाने का मौका, जल्द करें आवेदन”

  1. Sir mai betul gramin se hu mai khuch dino se bhopal me rahraha hu meri paristhiti kharab hai mujhe job dedo plz.sir

  2. Sir me garib pariwar ka ladka hu muje mere ghar ki aarthik isthiti karab hone ke karAn mera ghar ka karcha nhi chal raha sir choti si job dedo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें