डेयरी टुडे नेटवर्क,
नई दिल्ली, 5 फरवरी 2020,
अमूल के दूध की कीमतों में किसी तरह का इजाफा नहीं होगा। अमूल डेयरी ने इसकी जानकारी दी है। कंपनी के मुताबिक, डेयरी कंपनियों ने पिछले तीन सालों में दो बार दूध के दामों में बढ़ोतरी की है। अभी दूध उत्पाद की कीमतों में इजाफे को लेकर अभी कोई योजना नहीं है। बता दें कि हाल ही में कई बड़ी डेयरी कंपनियों ने दूध की कीमतों में वृद्धि की घोषणा कर चुकी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमूल के मैनेजिंग डायरेक्टर आरएस सोढ़ी बताते हैं कि डेयरी कंपनियों ने पिछले तीन सालों में दो बार दूध के दामों में बढ़ोतरी की है। इसकी वजह से डेयरी किसानों की आमदनी में 2018 के मुकाबले 20 से 25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
जाहिर है कि सीएनबीसी टीवी-18 के हवाले से मीडिया में खबर चलाई जा रही थी कि अमूल के एमडी आर एस सोढ़ी ने कहा है कि जल्द ही दूध की कीमतों में 4 से 5 रुपये का इजाफा होगा। लेकिन अब बताया जा रहा है कि श्री सोढ़ी की बातचीत को ठीक से समझ नहीं पाने की वजह से ऐसा हुआ है। जबकि श्री सोढ़ी ने कहा था कि निकट भविष्य में उन्हें दूध की कीमतों में किसी तरह की बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं है।
Correction: There was an error in tweet card posted yesterday quoting RS Sodhi. The card had his quote saying 'he expects milk prices to increase by Rs 4-5/L & milk pdts by Rs 8-10/kg'
RS Sodhi actually said ‘he doesn't foresee any increase in MRP of milk pdts for consumers’ pic.twitter.com/O6de35ZfFG
— CNBC-TV18 (@CNBCTV18Live) February 5, 2020
निवेदन:– कृपया इस खबर को अपने दोस्तों और डेयरी बिजनेस, Dairy Farm व एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़े लोगों के साथ शेयर जरूर करें..साथ ही डेयरी और कृषि क्षेत्र की हर हलचल से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/DAIRYTODAY/ पर लाइक अवश्य करें। हमें Twiter @DairyTodayIn पर Follow करें।
3863total visits.
One thought on “राहत की खबर- फिलहाल Amul नहीं बढ़ाएगा दूध के दाम”