डेयरी टुडे नेटवर्क,
हरिद्वार, 19 नवंबर 2017,
उत्तराखंड के दुग्ध विकास एवं उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में दूध की गंगा बहेगी, साथ ही दूध में मिलावट करने वालों को जेल भेजा जाएगा। दूध उत्पादन के क्षेत्र में सरकार की पहल रंग ला रही है। प्रदेश के अंदर किसानों को अनुदान पर 12 हजार गाय दी जाएगी। डॉ. रावत ने यह बात हरिद्वार दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ शिकारपुर की प्रथम संयुक्त सामान्य बैठक के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि दूध उत्पादन बढ़ाने की दिशा में सरकार काम कर रही है। सप्ताह में आंचल डेयरी पर 37 लीटर दूध की आपूर्ति करने वाले किसान को चार रुपये प्रति लीटर की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। प्रदेश के अंदर स्वदेशी नस्लों को बढ़ाया दिया जाएगा। इसके लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार कर ली गई है। विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा कि खादर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए कुछ और योजनाओं की जरूरत है। इस मौके पर उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष दान सिंह रावत, अध्यक्ष डॉ. रणवीर सिंह, प्रधान प्रबंधक संजय डिमरी, पीयूष आर्य, रानी देवयानी सिंह, जिलाध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह चौहान, डॉ. कल्पना सैनी, जिला प्रभारी विनय रोहेला आदि मौजूद रहे।
1063total visits.