डेयरी टुडे नेटवर्क,
रांची, 13 नवंबर 2017,
झारखंड की बीजेपी सरकार ने दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में राज्य को अग्रणी बनाने का संकल्प लिया है। इसके लिए झारखंड सरकार ने पूरे राज्य में 50 हजार दुधारु गाय बीपीएल महिलाओं को 90 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य में इस योजना के तहत 5 हजार गायों का वितरण किया जा रहा है। रविवार को इस योजना के तहत देवघर में बीपीएल परिवारों के बीच दुधारु गायें बांटी गईं।
झारखंड के कृषि, पशुपालन एवं गव्य विकास मंत्री रणधीर सिंह ने देवघर में राज्य स्थापना पखवाड़ा के अवसर पर 151 दुधारु गायों का वितरण बीपीएल परिवार की महिलाओं के बीच किया। अकेले देवघर में विभाग ने राज्य स्थापना पखवाड़ा के तहत 90 प्रतिशत अनुदान और 10 प्रतिशत झारखंड मिल्क फेडरेशन द्वारा ऋण मुक्त पर 281 दुधारु गायों का वितरण बीपीएल महिलाओं के बीच किया जा चुका है।
इस मौके पर मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि योजना के तहत पिछले दो वर्ष में पूरे राज्य में 26 हजार दुधारु गायों का वितरण बीपीएल महिलाओं के बीच किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय सीमा के पहले ही 50 हज़ार दुधारु गायों का वितरण करने का लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा। मंत्री ने कहा कि जल्द ही राज्य में 50 हजार लीटर प्रतिदिन की क्षमता वाले डेयरी प्लांट लगाने की भी सरकार की योजना है।
1994total visits.
8953325063 par sampark karo cow ke liye mil jayegi
Mujhe gay chahia