दिल्ली के सरकारी स्कूल के छात्रों को फ्री में मिलेगा Mother Dairy का फ्लेवर्ड मिल्क

डेयरी टुडे नेटवर्क,
नई दिल्ली, 17 नवंबर 2017,

दिल्ली के सरकारी स्कूलों के छात्रों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए उन्हें निशुल्क फ्लेवर्ड मिल्क उपलब्ध कराने की योजना चलाई जा रही है। दिल्ली सरकार की इसी स्कीम के तहत गुरुवार को पटपड़गंज के एक स्कूल में योजना को लॉन्च किया गया। इस स्कीम के तहत मदर डेयरी के सहयोग से फ्लेवर्ड मिल्क पलब्ध कराया जा रहा है। स्कीम का उद्घाटन दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने किया। वेस्ट विनोद नगर के राजकीय सर्वोदय कन्या विद्यालय में यह स्कीम शुरू की गई है। इस विद्यालय में करीब 3 हजार लड़कियां पढ़ती हैं इन सभी को अब रोजाना और साल भर मदर डेयरी की तरफ से फ्लेवर्ड मिल्क उपलब्ध कराया जाएगा।

इस स्कीम का लाभ नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सभी स्टूडेंट्स को मिलेगा। सिसोदिया ने कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि हर बच्चा स्वस्थ रहे, इसलिए हम यह पहल कर रहे हैं। इस प्रोजेक्ट से पहले तक दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले करीब 8 हजार बच्चों को रोजाना फ्लेवर्ड मिल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। अब ये संख्या करीब 11 हजार हो जाएगी।

981total visits.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें