डेयरी वालों ने दूध के दाम गिराए, दुग्ध उत्पादक परेशान

डेयरी टुडे नेटवर्क,
बागपत/गाजियाबाद, 22 दिसंबर 2017,

पशुपालन के जरिये दूध उत्पादन करने वाले लोगों को जोर का झटका लगा है। सर्दी के मौसम में अचानक डेयरी संचालकों ने दूध के दाम कम कर दिए। इससे पशुपालक परेशान हैं। डेयरी वाले पशुपालक से 28 रुपये प्रति किलो लीटर की दर से दूध की खरीद कर रहे हैं, जबकि यही दूध दिल्ली में 60 रुपये प्रति किलो तक बेचा जा रहा है। आधे से अधिक का अंतर है, इससे दूध उत्पाद करने वाले पशुपालक खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं।

स्थानीय स्तर पर यही दूध 50 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचा जा रहा है। सर्दी के मौसम में दूध उत्पादन में कमी होने के कारण पशु पालकों में दूध के दामों में उछाल की उम्मीद थी, लेकिन इसके उलट दामों में एकाएक आई गिरावट से उत्पादक परेशान हैं।

बागपत समेत पश्चिमी यूपी के दूसरे जिलों से बड़ी संख्या में डेयरी संचालक पशुपालकों से दूध खरीदकर दिल्ली सप्लाई करते हैं। ट्रेनों और कैंटरों के जरिये दूध को दिल्ली सप्लाई किया जाता है। बागपत के पिलाना क्षेत्र में दूध को लेकर सबसे अधिक मारामारी है।

यहां पिछले पांच दिन में दूध का दाम करीब पांच रुपये प्रति किलो गिर गया है। डेयरी में दूध 15 दिसंबर तक भैंस का दूध 35 रुपये प्रति किलो तक खरीदा जा रहा था, लेकिन अब यहां दूध का भाव सिर्फ 30-31 रुपये ही रह गया है। गाय के दूध के दाम 27 रुपये किलो से घटकर 25 रुपये प्रति किलो रह गए हैं।

दूध उत्पादक ऐसे किसान जिन्होंने डेयरी वालों से एडवांस रुपये लिए हैं, उनके यहां से सप्लाई सिर्फ 28 रुपये प्रति किलो ही ली जा रही है। इससे उन्हें भी प्रति किलो पर करीब तीन रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है।

Editor

Recent Posts

डेयरी स्टार्टअप Doodhvale फार्म्स ने निवेशकों से जुटाए 25 करोड़ रुपये, कारोबार बढ़ाने में होगा इस्तेमाल

डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 22 नवंबर 2024, डेयरी स्टार्टअप दूधवाले फार्म्स ने कारोबार बढ़ाने…

3 weeks ago

दिल्ली-एनसीआर में लॉन्च हुआ Nandini Milk, मदर डेयरी और अमूल को मिलेगी टक्कर

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 21 नवंबर 2024, दिल्ली-एनसीआर के बाजार में कर्नाटक…

3 weeks ago

दिल्ली में AMUL और Mother Dairy के सामने चुनौती खड़ी करेगी कर्नाटक की नंदिनी डेयरी

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 20 नवंबर 2024, कर्नाटक का नंदिनी मिल्क ब्रांड…

3 weeks ago

पंजाब सरकार डेयरी फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए जल्द लेकर आएगी नई परियोजना

डेयरी टुडे नेटवर्क, चंडीगढ़, 19 नवंबर 2024 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में डेयरी…

3 weeks ago