बदलेगी उत्तराखंड के डेयरी सेक्टर की तस्वीर, 410 करोड़ खर्च करेगी सरकार

डेॆ़यरी टुडे नेटवर्क
उत्तराखंड, 7 मई 2018,

/नेशन कॉपरेटिव डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एनसीडीसी) के सहयोग से उत्तराखंड डेयरी कॉपरेटिव फेडरेशन की हालत सुधारने के लिए प्रदेश सरकार 410 करोड़ रुपये की परियोजना शुरू करेगी। इससे जहां दुग्ध संघों में सुधार आएगा, वहीं भुगतान भी समय से हो सकेगा।

डेयरी विभाग निदेशालय के सभागार में शनिवार को सचिव डॉ. आर मीनाक्षी सुंदरम् ने मंडल व जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने पर जोर दिया। यूसीडीएफ का एक दिन का दुग्ध उत्पादन फिलहाल 1.95 हजार लीटर है। जिसे उन्होंने चार लाख प्रतिदिन करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही दुग्ध संघों की आय बढ़ोतरी के लिए कहा कि तरल दूध को नए उत्पाद बनाकर बेचा जाए। हिल स्टेशनों पर जहां पर्यटकों का ज्यादा आवागमन हो वहां पर आंचल ब्रांड के सेंटर खोले जाएं। जिससे ब्रांड का प्रचार होने के साथ ही आय को बढ़ावा मिल सके।सचिव डॉ. आर सुंदरम् ने बताया कि परियोजना शुरू करने से जहां दुग्ध संघों की हालत सुधरेगी, वहीं किसान को देरी से मिल रहे पेमेंट में भी सुधार होगा। कहा कि इसके तहत वर्तमान में खस्ताहाल में पहुंच चुके ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, चंपावत व पिथौरागढ़ के दुग्ध प्लांटों को अपग्रेड किया जाएगा। इस मौके पर डायरेक्टर डेयरी विकास विभाग संजय खेतवाल, संयुक्त निदेशक दलजीत अरोड़ा, उपनिदेशक संजय उपाध्याय, सामान्य प्रबंधक पीसी शर्मा व एके नेगी व कुमाऊं के समस्त दुग्ध संघों के अधिकारी मौजूद रहे।

पांच गाय लेने पर 20 फीसद सब्सिडी

प्रदेश में 20 हजार उन्नत किस्म की गाय खरीदी जाएंगी। जिन्हें पांच व 10 गाय लेने पर किसानों को 20 फीसद सब्सिडी पर दी जाएगी। इससे प्रतिदिन के दुग्ध उत्पादन में बढ़ोत्तरी होगी। गायों को यूपी, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान आदि प्रदेशों से खरीदा जाएगा। सचिव ने बैठक के दौरान उत्पाद गुणवत्ता, बेहतर ब्रांडिंग और मार्केटिंग पर अधिक जोर दिया।

(साभार-दैनिक जागरण)

Editor

Recent Posts

हरियाणा के डेयरी किसान गुरुमेश बने मिसाल, डेयरी फार्म से हर महीने 15 लाख की कमाई

डेयरी टुडे नेटवर्क, करनाल, 5 नवंबर 2024, हरियाणा के करनाल के प्रगतिशील डेयरी किसान गुरमेश…

3 days ago

केंद्रीय डेयरी एवं पशुपालन मंत्री ने जारी किए मानक पशु चिकित्सा उपचार दिशानिर्देश (SVTG)

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 25 अक्टूबर 2024, केंद्रीय डेयरी, पशुपालन एवं मत्स्यपालन…

2 weeks ago

मोदी सरकार ने की 21वीं पशुधन-गणना की शुरुआत, महामारी निधि परियोजना भी लॉन्च की

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 25 अक्टूबर 2024, केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और…

2 weeks ago