बदलेगी उत्तराखंड के डेयरी सेक्टर की तस्वीर, 410 करोड़ खर्च करेगी सरकार

डेॆ़यरी टुडे नेटवर्क
उत्तराखंड, 7 मई 2018,

/नेशन कॉपरेटिव डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एनसीडीसी) के सहयोग से उत्तराखंड डेयरी कॉपरेटिव फेडरेशन की हालत सुधारने के लिए प्रदेश सरकार 410 करोड़ रुपये की परियोजना शुरू करेगी। इससे जहां दुग्ध संघों में सुधार आएगा, वहीं भुगतान भी समय से हो सकेगा।

डेयरी विभाग निदेशालय के सभागार में शनिवार को सचिव डॉ. आर मीनाक्षी सुंदरम् ने मंडल व जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने पर जोर दिया। यूसीडीएफ का एक दिन का दुग्ध उत्पादन फिलहाल 1.95 हजार लीटर है। जिसे उन्होंने चार लाख प्रतिदिन करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही दुग्ध संघों की आय बढ़ोतरी के लिए कहा कि तरल दूध को नए उत्पाद बनाकर बेचा जाए। हिल स्टेशनों पर जहां पर्यटकों का ज्यादा आवागमन हो वहां पर आंचल ब्रांड के सेंटर खोले जाएं। जिससे ब्रांड का प्रचार होने के साथ ही आय को बढ़ावा मिल सके।सचिव डॉ. आर सुंदरम् ने बताया कि परियोजना शुरू करने से जहां दुग्ध संघों की हालत सुधरेगी, वहीं किसान को देरी से मिल रहे पेमेंट में भी सुधार होगा। कहा कि इसके तहत वर्तमान में खस्ताहाल में पहुंच चुके ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, चंपावत व पिथौरागढ़ के दुग्ध प्लांटों को अपग्रेड किया जाएगा। इस मौके पर डायरेक्टर डेयरी विकास विभाग संजय खेतवाल, संयुक्त निदेशक दलजीत अरोड़ा, उपनिदेशक संजय उपाध्याय, सामान्य प्रबंधक पीसी शर्मा व एके नेगी व कुमाऊं के समस्त दुग्ध संघों के अधिकारी मौजूद रहे।

पांच गाय लेने पर 20 फीसद सब्सिडी

प्रदेश में 20 हजार उन्नत किस्म की गाय खरीदी जाएंगी। जिन्हें पांच व 10 गाय लेने पर किसानों को 20 फीसद सब्सिडी पर दी जाएगी। इससे प्रतिदिन के दुग्ध उत्पादन में बढ़ोत्तरी होगी। गायों को यूपी, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान आदि प्रदेशों से खरीदा जाएगा। सचिव ने बैठक के दौरान उत्पाद गुणवत्ता, बेहतर ब्रांडिंग और मार्केटिंग पर अधिक जोर दिया।

(साभार-दैनिक जागरण)

Editor

Recent Posts

डेयरी स्टार्टअप Doodhvale फार्म्स ने निवेशकों से जुटाए 25 करोड़ रुपये, कारोबार बढ़ाने में होगा इस्तेमाल

डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 22 नवंबर 2024, डेयरी स्टार्टअप दूधवाले फार्म्स ने कारोबार बढ़ाने…

1 month ago

दिल्ली-एनसीआर में लॉन्च हुआ Nandini Milk, मदर डेयरी और अमूल को मिलेगी टक्कर

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 21 नवंबर 2024, दिल्ली-एनसीआर के बाजार में कर्नाटक…

1 month ago

दिल्ली में AMUL और Mother Dairy के सामने चुनौती खड़ी करेगी कर्नाटक की नंदिनी डेयरी

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 20 नवंबर 2024, कर्नाटक का नंदिनी मिल्क ब्रांड…

1 month ago

पंजाब सरकार डेयरी फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए जल्द लेकर आएगी नई परियोजना

डेयरी टुडे नेटवर्क, चंडीगढ़, 19 नवंबर 2024 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में डेयरी…

1 month ago