डेयरी टुडे नेटवर्क, यमुनानगर(हरियाणा), 11 जुलाई 2017
भैंस की डेयरी के लिए सवा दो-दो लाख रुपये का ऋण दिलवाने का झांसा देकर एक व्यक्ति ने क्षेत्र के हजारों लोगों से रुपये हड़प लिए। बाद में अपने कार्यालय में ताला लगाकर भाग गया। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।
बैंक कालोनी निवासी रजनी देवी, तुंबक्शी, ममता, पंकज कुमार, सचिन और राहुल ने पुलिस को बताया कि कुछ महीने पहले जिला कुरूक्षेत्र के गांव खुर्दी निवासी राकेश उर्फ विक्की ने शहर के कमानी चौक पर एक कार्यालय खोला था। इसमें आरोपी ने कुछ युवकों को छह-छह हजार रुपये नौकरी पर रखा था। आरोपी ने इस दौरान कार्यालय में तैनात कर्मचारियों और उनके दोस्तों-रिश्तेदारों को भैंस की डेयरी का सवा दो-दो लाख रुपये का ऋण दिलवाने का झांसा दिया और ऋण के लिए ढाई-ढाई हजार रुपये लेकर उनके फार्म भराए। पीड़ितों का कहना है कि, आरोपी ने क्षेत्र के हजारों लोगों से इस तरह रुपये लिए। बाद में कार्यालय को ताला लगाकर चंपत हो गया। जिसके बाद बेरोजगार युवकों ने कार्यालय के सामने कभी प्रदर्शन किए तो कभी अधिकारियों से शिकायत दी। देर शाम पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर आरोपी राकेश उर्फ विक्की के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
651total visits.