­
लखनऊ में एग्री और डेयरी फेस्ट का आयोजन, 6 से 8 अक्टूबर तक नए उत्पादों का होगा प्रदर्शन | | Dairy Today

लखनऊ में एग्री और डेयरी फेस्ट का आयोजन, 6 से 8 अक्टूबर तक नए उत्पादों का होगा प्रदर्शन

BY नवीन अग्रवाल
नई दिल्ली, 4 अक्टूबर 2017,

कृषि, डेयरी, मुर्गी पालन और फूड इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के लिए खुशखबरी है। 6 अक्टूबर से लखनऊ में एक बड़ा एग्री और डेयरी फेस्ट आयोजित होने जा रहा है। इसमें पोल्ट्री और फूड उद्योग से जुड़ी कंपनियां भी हिस्सा लेगी। एग्री और डेयरी फेस्ट आयोजित करने वाली दिल्ली की कंपनी KEY2GREEN प्राइवेट लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी वसीम खान ने बताया कि कंपनी की तरफ से लगातार छठी साल इस फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। पिछले वर्षों में इस मेले में सैकड़ों कंपनियां हिस्सा ले चुकी हैं और हजारों की संख्या में इन उद्योंगों से जुड़े लोग, किसान और व्यापारी मेले में पहुंचते हैं।

लखनऊ के कॉल्विन तालुकेदार कॉलेज ग्राउंड में लगेगा मेला

वसीम खान के मुताबिक इस बार भी मेले में एग्रीकल्चर, डेयरी, पोल्ट्री और फूड इंडस्ट्री से जुड़ी तमाम कंपनियों ने हिस्सा लेने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। मेले में इन कंपनियों की तरफ ने नए उत्पाद और टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही किसानों और लोगों को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से रूबरू भी कराया जाएगा। लखनऊ के कॉल्विन तालुकेदार कॉलेज के ग्राउंड में 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक चलने वाले इस मेले में दौरान उत्तर प्रदेश ही नहीं बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश समेत तमाम दूसरे राज्यों से भी किसान और व्यापारी शिरकत करेंगे।

कृषि और डेरी विभाग भी करेंगे शिरकत

 

इस मेले के आयोजन में केंद्र सरकार के  कृषि मंत्रालय, खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय, केंद्रीय लघु उद्योग मंत्रालय समेत केंद्र और राज्य सरकार से कृषि और डेयरी से जुड़े तमाम मंत्रालय और विभाग भी शिरकत करेंगे।

जाहिर है कि कृषि और डेयरी के क्षेत्र में भारत तेजी से प्रगति कर रहा है और बड़ी संख्या में किसान उन्नत खेती के साधनों की तरफ रुख कर रहे हैं। ऐसे में किसानों तक नई तकनीक पहुंचाने के लिए इस तरह के मेले कारगर साबित होते हैं। सरकारी विभागों की तरफ से भी किसानों को जागरूक करने लिए तमाम आयोजन होते रहते हैं। कृषि और डेयरी से जुड़े लोगों के लिए लखनऊ के मेले में हिस्सा लेने का सुनहरा मौका है, यहां वो अपनी आय बढ़ाने के साधनों के साथ ही तमाम नई जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।

1049total visits.

One thought on “लखनऊ में एग्री और डेयरी फेस्ट का आयोजन, 6 से 8 अक्टूबर तक नए उत्पादों का होगा प्रदर्शन”

  1. सरकार को इस तरह के आयोजन में किसानों की भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास करना चाहिए।सरकारी खर्चे पर

Leave a Reply to Brijbhanu singh Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें