डेयरी और कृषि की मशीनरी खरीदने के लिए संपर्क करें

डेयरी फार्मिंग, डेयरी प्रोसेसिंग और एग्रीकल्चर से जुड़े लोगों को तमाम मशीनरी और उपकरण उपलब्ध कराने के लिए डेयरी टुडे की कंसल्टेंसी फर्म डेयरी टुडे फार्म एंड एग्रो सोल्यूशन्स ने इस क्षेत्र की कई कंपनियों के साथ समझौता किया है। हमारे साथ डेयरी और एग्रीकल्चर के क्षेत्र में काम करने वाली दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर की तमाम नामी कंपनियां जुड़ी हुई हैं। हम डेयरी और एग्रीकल्चर के क्षेत्र में काम आने वाली तमाम मशीनरी को उचित मूल्य पर उपलब्ध कराते हैं।

आपको बता दें हम जो भी मशीन और उपकरण आपको उपलब्ध कराएंगे उसकी पूरी गारंटी होगी और पूरे देश में सप्लाई करने की भी व्यवस्था है। हम मिल्किंग मशीन, काऊ रबर मैट, वेंटिलेशन फैन, फोगिंग सिस्टम, बल्क मिल्क कूलर, मिल्क एटीएम, मिल्क पैकिंग मशीन, खोवा, पनीर, देसी घी बनाने की मशीन, मिल्क सेपरेटर, मिल्क एनालाइजर, मिल्क कैन समेत डेयरी फार्मिंग से जुड़ी हर छोटी-बड़ी मशीनरी उपलब्ध कराते हैं।

डेयरी टुडे फार्म एंड एग्रो सोल्यूशन्स, गाजियाबाद
ईमेल-dairytodayin@gmail.com

2561total visits.

5 thoughts on “डेयरी और कृषि की मशीनरी खरीदने के लिए संपर्क करें”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें