डेयरी टुडे नेटवर्क,
अजमेर, 13 नवंबर 2017,
अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने कहा कि अजमेर डेयरी काे देश की सर्वोच्च डेयरी में स्थान दिलाने के प्रयासों को हाल में लगे 252 करोड़ के प्लांट से गति मिली है। वे शनिवार की रात शिखरानी में दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के तत्वाधान में आयोजित लाभांश एवं बोनस वितरण समारोह काे संबाेधित कर रहे थे।
इस अवसर पर डेयरी अध्यक्ष चौधरी ने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे द्वारा विदेशों की तर्ज पर करीब 252 करोड़ की लागत से देश के पहले प्लांट का शुभारंभ किया गया है। इस प्लांट के शुरू होने के बाद केवल दुग्ध उत्पादकों को दूध की अच्छी दरे मिलेगी बल्कि इस प्लांट से चीज, पनीर आइसक्रीम सहित अन्य उत्पादन से देश में अजमेर डेयरी की साख में चार चांद लगेंगे। समारोह के दौरान मुख्य अतिथि अजमेर डेयरी अध्यक्ष चौधरी ने शिखरानी दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति शिखरानी के दुग्ध उत्पादकों को करीब 3 लाख रूपए का लाभांश एवं बोनस वितरित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अजमेर डेयरी के एमडी गुलाब भाटिया ने डेयरी की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। समारोह को पूर्व विधायक किशनगोपाल कोगटा, उप जिला प्रमुख टीकमचंद चौधरी, पूर्व प्रधान प्रहलाद शर्मा, शिखरानी डेयरी अध्यक्ष ठा.विश्वनाथसिंह राठौड़ आदि ने संबोधित किया।समारोह के दौरान मसूदा ब्लॉक कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष श्याम नागौरी, कांग्रेस नेता अक्षय कोठारी, पूर्व पार्षद गुरुभेज सिंह, बड़ली सरपंच हंसराज गुर्जर, दौलतपुरा पूर्व सरपंच देशराज जाट, शिखरानी उपसरपंच लादूराम वैष्णव, सुरेंद्र तिवाड़ी, चम्पालाल चौधरी, लादूराम शर्मा, महावीर शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अजमेर डेयरी के मसूदा जोन उप प्रबंधक लादूराम चौधरी ने किया।
808total visits.
One thought on “अजमेर डेयरी ने दुग्ध उत्पादकों को वितरित किया तीन लाख का बोनस”