पटियाला में लगेगा देश का सबसे बड़ा कृषि और पशु मेला, FICCI और पंजाब सरकार हैं आयोजक

डेयरी टुडे नेटवर्क,
पटियाला, 9 नवंबर 2017,

पंजाब सरकार और फिक्की की तरफ से इस बार पटियाला में कृषि और पशुधन मेले का आयोजन किया जा रहा है। 1 से 5 दिसंबर तक लगने वाले इस मेले में देश-विदेश की तमाम कंपनियां हिस्सा लेंगी। इसे देश का सबसे बड़ा कृषि और पशु मेला बताया जा रहा है। पशुधन और कृषि के मामले में पंजाब देश का अग्रणी राज्य है और देशभर से कृषि, पशुपालन, डेयरी से जुड़े लोग इसमें हिस्सा लेते हैं।

फिक्की के वरिष्ठ अधिकारी करन पुरी ने बताया इस इस बार मेले में पांच देशों की कंपनियां और उनके प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। साथ ही देश के 25 राज्यों से दो सौ ज्यादा कंपनियां अपने उत्पाद और तकनीकि का प्रदर्शन करेंगी। मेले में पांच लाख से ज्यादा लोगों के आने की संभावना है। पहली बार पटिलाया में लगने वाले इस मेले को लेकर पंजाब सरकार ने बड़ी तैयारी की है। पंजाब सरकार का पशुपालन विभाग, कृषि विभाग और पंजाब डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड इस मेले के सहआयोजक हैं। मेले के दौरान अखिल भारतीय स्तर की पशुधन प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।

फिक्की के अधिकारी श्री पुरी पुरी ने बताया कि इस मेले में कृषि, डेयरी, पशुधन से जुड़ी कंपनियों अपने उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे। साथ ही मेले को दौरान कृषि और डेयरी विकास से जुड़े विषयों पर सेमिनार का भी आयोजन किया जाएगा, जिममें देश-दुनिया से आए विशेषज्ञ अपने अनुभव साझा करेंगे। उन्होंने बताया कि जो भी कंपनियां या किसान मेले में हि्स्सा लेना चाहते हैं वो http://www.agrilivestockexpo.com वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

6905total visits.

6 thoughts on “पटियाला में लगेगा देश का सबसे बड़ा कृषि और पशु मेला, FICCI और पंजाब सरकार हैं आयोजक”

  1. मै नेपाल से हु अाैर डेयरि,कृषि उपकरन भेख्ने केलिय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें