डेयरी टुडे नेटवर्क,
पलवल(हरियाणा), 3 जनवरी 2018,
हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्र में दुध के दामों में गिरावट आने से पशु पालक किसान चिंतित हैं। ग्रामीण इलाकों में दूधिया मनमाने दाम पर पशुपालक किसानों से दूध खरीद रहे हैं। औने-पौने दामों में खरीदे जा रहे दूध से पशुपालक परेशान है। पलवल के हथीन क्षेत्र के पशुपालक किसानों ने सरकार से दूध की न्यूनतम खरीद दर तय करने की मांग की है। हथीन क्षेत्र से दूध की सप्लाई फरीदाबाद, गुरुग्राम, दिल्ली समेत आसपास के तमाम शहरों में की जाती है।
ग्रामीण इलाकों में दुग्ध उत्पादन के जरिये 80 प्रतिशत ग्रामीण अपने घर का गुजारा चलाते हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से गांवों में दूध के दामों में काफी गिरावट आई है। बताया गया है कि जहां पहले गांवों में दूधिया पशुपालक से 30 रुपये प्रति लीटर दूध खरीदता था, वहीं दूधिया अब पशुपालक से 25 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से दूध खरीद रहा है। एक लीटर पर पांच रुपये के हिसाब से आई गिरावट पशु पालकों के लिए परेशानी का सबब बन गई है।
पशुपालकों की माने तो भैंस व गाय के लिए खल, बिनौला तथा चारे पर महंगाई बढ़ी है, जबकि दूध के दाम घटे हैं। इससे ग्रामीण आंचल के दूध बेचने वाले पशुपालक दुखी हैं। पशुपालकों ने गांवों में दूधियों पर मनमानी का आरोप लगाया है। किसान का कहना है कि सरकार ने जिस तरह कई सब्जियों के दाम तय किए हैं उसी हिसाब से दूध खरीद के न्यूनतम दाम भी तय होने चाहिए। ताकि उनका भरण पोषण हो सके। जलालपुर के पशुपालक इसमाइल खान का कहना है कि “गांवों में दूधियों की मनमानी जारी है। सरकार ऐसे लोगों पर अंकुश लगाए। ताकि आम गरीब पशुपालक आर्थिक हानि से बच सके।”
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 26 नवंबर 2024, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 26 नवंबर 2024, हर साल 26 नवंबर को…
डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 22 नवंबर 2024, डेयरी स्टार्टअप दूधवाले फार्म्स ने कारोबार बढ़ाने…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 21 नवंबर 2024, दिल्ली-एनसीआर के बाजार में कर्नाटक…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 20 नवंबर 2024, कर्नाटक का नंदिनी मिल्क ब्रांड…
डेयरी टुडे नेटवर्क, चंडीगढ़, 19 नवंबर 2024 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में डेयरी…