डेयरी टुडे डेस्क,
सिरसा(हरियाणा), 9 सितंबर 2017,
सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा में दूसरे दिन भी सर्च ऑपरेशन जारी है। आज डेरे के सर्च में कई राज उजागर होने की संभावना है। पूरे डेरे को अर्द्ध सैनिक बलों और पुलिस ने अपने कब्जे में लिया हुआ है। पहले दिन के ऑपरेशन के दौरान कई खुलासे हुए थे और डेरे में सुरंग होने का अंदेशा भी है। आज इन सुरंगों का पता लगाने पर विशेष जोर होगा। शक है कि इन सुरंगों से होकर डेरा से आपत्तिजनक सामान बाहर भेजा जा चुका है। इसके साथ ही गुरमीत राम रहीम की गुफा के और राज सामने आएंगे।
सर्च ऑपरेश के बनाई रणनीति
दूसरे दिन का सर्च ऑपरेशन शुरू होने से पहले जिला उपायुक्त कार्यालय में अधिकारियों और ड्यूटी मजिस्ट्रेटों की बैठक कर रणनीति तैयार की गई अौर इसके बाद करीब सवा नौ बजे सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ। पहले दिन के सर्च ऑपरेशन में कई खुलासे हुए। पहले दिन गुफा में इस दौरान संदिग्ध हालत में पांच लड़के मिले। इनमें से दाे नाबालिग बच्चों को बाल संरक्षण टीम को सौंप दिया गया व अन्य तीन को पुलिस ने अपनी निगरानी में रखा है। इसके अलावा डेरे में कंट्राेल रूम और तीन कमरों को सील किया। इसके अलावा भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है। बाद में बताया गया कि ये बड़े पटाखे हैं। ये पटाखे 80 बड़े कागज के डिब्बों में रखे हुए थे।
शुक्रवार को सर्च आॅपरेशन के दौरान गुरमीत राम रहीम की गुफा सहित पूरे डेरे में गहन जांच की गई। शाम को उत्तराखंड के रुड़की से फाेरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। कई हार्ड डिस्क और कंप्यूटर कब्जे में लिए गए। पहले दिन का सर्च ऑपरेशन शाम सात बजे बंद कर दिया गया।
गुरमीत की गुफा आलीशान, भव्य हर कमरा
गुरमीत की गुफा की एक झलक ही उसके विलासी जीवन की कहानी बयान कर देती है। गुफा में दस से अधिक कमरे हैं और इस तिमंजिली गुफा में लिफ्ट भी लगी है जो बेसमेंट से सीधे छत पर बने गार्डन तक पहुंचती है। सूत्रों के हवाले से जानकारी है कि गुफा में प्रवेश के बाद इसका एक रास्ता बीच की मंजिल पर खुलता है, जहां बीच में हाल नुमा बड़ा कमरा है इस हाल के चारों तरफ कमरे हैं।
प्रत्येक कमरा बड़े होटल की तर्ज पर सुसज्जित है। इन्हीं कमरों के नीचे बेसमेंट में इसी डिजाइन के कमरे बने हुए हैं। अति आधुनिक सुविधाएं इन कमरों में दी गई हैं। बाबा की पोशाकें, महंगे जूते भी यहां रखे हुए हैं। यहां तक सोफे भी बहुत उच्च क्वालिटी के हैं। गुफा जैसा यहां कुछ भी नहीं है। यह महल है और इसके ऊपर के हिस्से में बड़ा स्वीमिंग पुल व गार्डन है।
दो सौ एकड़ पर बनी है करीब एक हजार इमारतें
डेरा सच्चा सौदा की सिरसा में 766 एकड़ जमीन है। इनमें से 200 एकड़ जमीन पर करीब एक हजार इमारतें बनी हुई है। जिनमें रिजॉर्ट, सिनेमा, कोठियां, फ्लैट्स, कैंटीन, दुकानें, प्रशासनिक भवन से लेकर अलग-अलग विंग के भवन बने हुए हैं। इनमें रखे सोफों से लेकर अलमारियों तक को खंगाला जा रहा है। इसलिए सर्च अभियान कई दिन तक चलने की संभावना है।
कंट्रोल रूम और तीन कमरे सील, पुरानी व प्लास्टिक करंसी जब्त
पहले दिन सर्च ऑपरेशन के दौरान डेरा में भारी संख्या में पुरानी करंसी जब्त की गई। डेरा के पास मार्केट में डेरा सच्चा सौदा की प्लास्टिक करंसी भी मिली। डेरा के अंदर कंट्रोल रूम और तीन कमरे सील किए गए हैं। एक वॉकी टाकी भी जब्त किया गया। अंदर खोदाई अौर तोड़फोड़ के भी संकेत मिले हैं। शुक्रवार की तरह आज भी पूरे सर्च ऑपरेशन की वीडियोग्राफी की जा रही है। इसके लिए 60 फोटाग्राफर व वीडियोग्राफर लगाए गए हैं।
रिकार्डिंग मशीन भी की सील, सिरसा में इंटरनेट सेवा 10 सितंबर तक बंद
बताया जाता है कि डेरे में कमरों की दीवारों की भी जांच की जा रही है। इसके लिए मेटल डिटेक्टर व अन्य यंत्रों का प्रयोग किया जा रहा है। कल सर्च टीमों ने एडम ब्लॉक के समीप बने डेरा के कंट्रोल रूम को सील किया। मैडम ब्लॉक व डेरे का पूरा कंट्रोल इस कंट्रोल रूम से हाेता था। बताया गया है यहां तीन कमरे हैं जिन्हें सील किया गया है। इसके साथ ही यहां रिकॉर्डिंग की मशीन में भी पाई गई। इसको भी सील किए जाने की जानकारी मिली है। दूसरी आेर, सिरसा में राज्य सरकार ने इंटरनेट सेवा, डेटा सेवा और एसएमएस सेवा बंद कर दी है। ये सेवाएं 10 सितंबर तक बंद रहेंगी।
लुप्त प्राय जानवरों के मिलने का शक, एमएसजी फैशन मार्ट की भी तलाशी
जांच टीम को डेरे में लुप्तप्राय जानवरों के मौजूद होने का शक है। ऐसे जानवर मिलने के बाद डेरे के अंदर वन विभाग की टीम को बुलाया गया। सर्च टीमों ने डेरे के अंदर एमएसजी फैशन मार्ट की तलाशी ली। एक टीम राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत की रेडीमेड गारमेंट्स फैक्टरी की भी तलाशी ली। बिना नंबरों की एक आेबी वैन और लक्सेस कार भी बरामद की गई है। इन्हें थाने लाया गया। डेरे में कई जगह पुराने और नई करंसी बरामद हुई।
डेरा में प्लास्टिक मनी मिली
डेरे के पास बाजार में प्लास्टिक करंसी भी मिली। बताया जाता है कि डेरा अपनी अलग से करंसी चलाता था। डेरा अनुयायी डेरेे के अंदर इसी का इस्तेमाल करते थे। बताया जाता है कि उनकाे भारतीय मुद्रा जमा कराकर डेरा की करंसी लेनी होती थी। ये करंसी मिलने से प्रशासन ने इसकी जांच पड़ताल शुरू दी है।
डेरे को 10 सेक्टरों में बांटा गया
सर्च आॅपरेशन की कमान जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजों से निपटने में माहिर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के प्रशिक्षित जवान संभाल रहे हैं। सर्च अॉपरेशन के लिए डेरे के क्षेत्र को 10 सेक्टरों में बांटा गया है। प्रत्येक सेक्टर के लिए अलग-अलग ड्यूटी मजिस्ट्रेट व सर्च टीम लगाई गई है। हर सेक्टर में सर्च ऑपरेशन को एक-एक एसपी लीड कर रहा है। पुलिस की हर टीम में 50-50 सदस्य हैं। टीमों के साथ डाॅग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता भी हैं। प्रत्येक टीम के साथ एक जनप्रतिनिधि व बैंक अधिकारी भी मौजूद हैं। सर्च अभियान की पूरी वीडियोग्राफी हो रही है। सुरक्षा पुख्ता करने के लिए घुड़सवार पुलिसकर्मी भी तैनात हैं।
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 21 नवंबर 2024, दिल्ली-एनसीआर के बाजार में कर्नाटक…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 20 नवंबर 2024, कर्नाटक का नंदिनी मिल्क ब्रांड…
डेयरी टुडे नेटवर्क, चंडीगढ़, 19 नवंबर 2024 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में डेयरी…
डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 6 नवंबर 2024, आज हम आपको अहमदाबाद के रहने वाले…
डेयरी टुडे नेटवर्क, करनाल, 5 नवंबर 2024, हरियाणा के करनाल के प्रगतिशील डेयरी किसान गुरमेश…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली/लखनऊ, 26 अक्टूबर 2024 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी…