देवघर में 50 हजार लीटर क्षमता के मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट का शिलान्यास

सारठ, देवघर(झारखंड), 14 जुलाई 2017

देवघर जिले के सारठ में झारखंड का तीसरा 50 हजार लीटर क्षमता वाला मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट का शिलान्यास कृषिमंत्री रंधीर सिंह ने किया, इस मौके पर सर्वप्रथम भूमि पूजन कर शिलापट्ट का अनावरण किया गया. मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कृषिमंत्री रंधीर सिंह ने कहा कि सारठ में आज 50 हजार लीटर क्षमता वाला मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट का शिलान्यास किया गया, यह इस क्षेत्र के किसानों के लिए वरदान होगा.

हजारों किसान दूध के व्यवसाय से सीधे जुड़ जायेंगे यहां से दूध, दही, पनीर, लस्सी, छाछ, आईसक्रीम का प्रोडेक्शन होगा जो बाजार मे बिकेगा.मंत्री ने कहा कि वर्तमान मे झारखंड मे 400 करोड़ का दूध बाहर से आ रहा हैं, लेकिन अगले 2019 तक इस राज्य मे बाहर का एक छटाक दूध भी नहीं आयेगा, बल्कि यहां का दूध बाहर बिकेगा.मंत्री रंधीर सिंह ने कहा कि अब तक देवघर जिले के सारठ एंव पालाजोरी के कई पंचायतो के बीपीएल महीलाओं को गाय दी गयी है. मंत्री ने कहा कि दस माह मे यह प्लांट बन कर तैयार हो जायेगा, मंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र के दो सौ गांव के 3500 किसान इस रोजगार से जुड़ जायेंगे।
अब तक चार हजार परिवारों को मिली हैं दो- दो गाय

आज के मेला मे लगभग 100 बीपीएल महिलाओं के बीच गाय का वितरण किया गया है. इस क्षेत्र के अब तक चार हजार बीपीएल महिलाओं को दो-दो गाय दिया जा चुका है, दूध संग्रह करने के लिए एक केंद्र होगा. वहीं से दूध का जांच कर उचित दर में दूध खरीदा जायेगा और उसका भुगतान किया जायेगा.

दूध के क्षेत्र में सारठ की होगी राज्य में विशेष पहचान

शिलान्यास कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि जरमुण्डी विधायक बादल ने कहा कि अब तक सारठ की पहचान नाम से होती थी, पर अब उद्योग से होगी, दूध के क्षेत्र मे हजारों लोगो को राजगार मिलेगा, जिससे किसान, पशुपालक आत्म निर्भर होंगे,

ये बने साक्षी

जरमुण्डी विधायक बादल, गव्य विकास निदेशक शलैन्द कुमार,एनडीडीबी के पदाधिकारी मिलन मिश्रा,जिला गव्य विकास पदाधिकारी संजीव रंजन कुमार,निलेश कुमार शामिल थे.

साभार-प्रभार खबर.कॉम
http://www.prabhatkhabar.com/news/devgarh/sarath-deoghar-milk-processing-plant-randhir-singh/1021364.html

995total visits.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें