Dodla Dairy का IPO 16 जून को खुलेगा, प्राइस बैंड 421-428 रुपये तय, जानिए खास बातें

डेयरी टुडे नेटवर्क,
नई दिल्ली, 11 जून 2021,

हैदराबाद स्थित Dodla Dairy का आईपीओ 16 जून 2021 को को खुल कर 18 जून 2021 को बंद होगा। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 421-428 प्रति शेयर तय किया गया है। Dodla Dairy ऐसी तीसरी मेनबोर्ड कंपनी है जो Shyam Metalics जो Sona Comstar के बाद आने वाले हफ्ते में आईपीओ लेकर आने वाली है।

इस आईपीओ में 50 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू शामिल है। वहीं, इसमें प्रोमोटरों की तरफ से 1,09,85,444 शेयरों का ऑफर फॉर सेल होगा। ऑफर फार सेल में टीपीजी डोडला डेयरी (TPG Dodla Dairy) 92 लाख शेयर, डोडला सुनील रेड्डी (Dodla Sunil Reddy) 4,16,604 इक्विटी शेयर, डोडला फेमिली ट्रस्ट (Dodla Family Trust) 10,41,509 इक्विटी शेयर और डोडला दीपा रेड्डी (Dodla Deepa Reddy)3,27,331 शेयर बेचेंगी।

डोडला सुनील रेड्डी, डोडला फेमिली ट्रस्ट और डोडला दीपा रेड्डी प्रोमोटर समूह का हिस्सा हैं। इस आईपीओ की लॉट साइज 35 शेयर और फिर उसके गुणांक में होगी। कंपनी आईपीओ से मिले पैसे का इस्तेमाल ICICI Bank, the Hongkong and Shanghai Banking Corporation (HSBC) और HDFC Bank से लिए गए 32.26 करोड़ रुपए के कर्जे को चुकाने और 7.15 करोड़ रुपए के पूंजी खर्च को पूरा करने के लिए करेगी। 31 दिसंबर 2020 तक कंपनी पर 87.37 करोड़ रुपए का कर्ज था।

इस इश्यू का 50 फीसदी हिस्सा क्यूआईबी के लिए, 35 फीसदी हिस्सा रिटेल के लिए और 15 फीसदी हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व है। ICICI Securities और Axis Capital इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।

Dodla Dairy की खास बातें

आपको बता दें कि Dodla Dairy दक्षिण भारत में अन्य प्राइवेट प्लेयर्स के साथ डेयरी प्रोडक्ट्स की मेजर कंपनी है इसकी मजबूत पकड़ प्रीमियम कंज्यूमर मार्केट्स में है। कंपनी का टोटल रेवेन्यू मिल्क और डेयरी प्रोडक्ट्स की बिक्री से आता है। क्रिसिल (Crisil) की एक रिपोर्ट के मुकाबिक, मिल्क प्रोक्योरमेंट के मामले में दक्षिण भारत में प्रेजेंस वाली यह तीसरी सबस बड़ी कंपनी है। यह हर रोज 10 लाख लीटर से अधिक मिल्क प्रोक्योर करती है। वहीं, मार्केट शेयर के मामले में यह दक्षिण भारत की दूसरी सबसे बड़ी प्राइवेट डेयरी कंपनी है।

इन राज्यों में है डोडला डेयरी की मौजूदगी

कंपनी का प्रेजेंस मुख्यतः आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु और महाराष्ट्र में है। इसके अलाव कंपनी यूगांडा और केन्या में भी ऑपरेट करती है। कंपनी को दूध से 72.81% और डेयरी प्रोडक्ट से 27.18% रेवेन्यू प्राप्त होता है। डोडला डेयरी की तुलना हटसन एग्रो प्रोडक्ट्स (Hatsun Agro Products), हेरिटेज फूड (Heritage Foods) और पराग मिल्क फूड्स (Parag Milk Foods) से होती है।
(साभार- मनीकंट्रोल.कॉम)

Note:– कृपया इस खबर को डेयरी बिजनेस, Dairy Farm व एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़े लोगों के साथ शेयर जरूर करें..साथ ही डेयरी और कृषि क्षेत्र की हर हलचल से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.co m/DAIRYTODAY/ पर लाइक अवश्य करें। हमें Twiter @DairyTodayIn पर Follow करें।

Editor

Recent Posts

डेयरी स्टार्टअप Doodhvale फार्म्स ने निवेशकों से जुटाए 25 करोड़ रुपये, कारोबार बढ़ाने में होगा इस्तेमाल

डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 22 नवंबर 2024, डेयरी स्टार्टअप दूधवाले फार्म्स ने कारोबार बढ़ाने…

3 weeks ago

दिल्ली-एनसीआर में लॉन्च हुआ Nandini Milk, मदर डेयरी और अमूल को मिलेगी टक्कर

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 21 नवंबर 2024, दिल्ली-एनसीआर के बाजार में कर्नाटक…

3 weeks ago

दिल्ली में AMUL और Mother Dairy के सामने चुनौती खड़ी करेगी कर्नाटक की नंदिनी डेयरी

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 20 नवंबर 2024, कर्नाटक का नंदिनी मिल्क ब्रांड…

3 weeks ago

पंजाब सरकार डेयरी फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए जल्द लेकर आएगी नई परियोजना

डेयरी टुडे नेटवर्क, चंडीगढ़, 19 नवंबर 2024 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में डेयरी…

3 weeks ago