डेयरी टुडे नेटवर्क,
नई दिल्ली, 27 अगस्त 2021,
अगर आप डेयरी बिजनेस (Dairy Business) में उतरना चाहते हैं और इसे हर महीने लाखों रुपये की कमाई करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके बहुत काम की है। आप पारस डेयरी (Paras dairy) के साथ जुड़कर लाखों रुपये महीने की कमाई के सपने को पूरा कर सकते हैं। दूध और डेयरी प्रोडक्ट की खपत रोजाना हर घर में होती है और दिनों-दिन पैकेज्ड डेयरी प्रोडक्ट की डिमांड भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में डेयरी से अच्छा कोई बिजनेस नहीं है। देश में अमूल, मदर डेयरी के अलावा कई कंपनियां दूध, दही और डेयरी का कारोबार कर रही हैं, जिसके के साथ जुड़कर कई लोग कमाई कर रहे हैं। आपको बता दें इस बिजनेस में छोटे निवेश में हर महीने नियमित कमाई की जा सकती है। पारस डेयरी की फ्रेंचाइजी लेना फायदे का सौदा है। इसमें नुकसान ना के बराबर होने की गुंजाइश होती है।
पारस के पूरे नेटवर्क के सेंटर पश्चिमी यूपी, हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात के 5400 गांवों को कवर करते हैं और कई तरह के डेयरी प्रोडक्ट बनाए जाते हैं। कंपनी के 7 प्लांट है जहां से कंपनी प्रोडक्शन का काम करती है और आज कंपनी करोड़ों का कारोबार कर रही है। बता दें कोई भी व्यक्ति जो डेयरी प्रोडक्ट का प्रोडक्शन करना चाहता है वह Paras Dairy Distributorship ले सकता है और अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकता है।
1. आपको सबसे पहले कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.parasdairy.com/ पर जाना होगा।
2. यहां आपको पारस शॉप (https://www.parasdairy.com/paras-shopee.php) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
3. यहां पर आपके सामने एक फॉर्म आएगा।
4. आप Form के अन्दर सभी डिटेल्स भरें और उसके बाद फॉर्म सबमिट कर दें।
5. उसके बाद कंपनी के अधिकारी आपसे संपर्क करेंगे।
आपको इस बिजनेस में ऑफिस और गोदाम बनाने के लिए जगह की जरूरत होगी। आप अपने बिजनेस के साइज के हिसाब से जमीन ले सकते हैं। आप 100 स्क्वॉयर फिट से 150 स्क्वॉयर फिट तक जगह ले सकते हैं।
पारस डेयरी डिस्ट्रीब्यूटरशिप के अंदर प्रॉफिट मार्जिन की बात करे तो इसमें सभी प्रोडक्ट पर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है क्योंकि कंपनी कई तरह के प्रोडक्ट बनाती है तो सभी के ऊपर अलग-अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है। एवरेज की बात करें तो अगर आपका बिजनेस अच्छा और बड़े लेवल पर है तो आप आराम से 2 से 3 लाख रुपये महीने की कमाई कर सकते हैं।
पारस डेयरी की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने का कॉन्टैक्ट नंबर और एड्रेस-
Corporate Address – VRS Foods Limited
The Mira Corporate Suites, B1 & 2,
Ground Floor, Ishwar Nagar,
Mathura Road, New Delhi-110065, India.
Ph: +91-11-40674067
Registered Office
D-55, Ground Floor, East of Kailash
New Delhi-110065, India.
Ph :- +91-11-26427481-82, 11-40591303-04
sales.milk@parasdairy.com
sales.fpd@parasdairy.com
sales.ghee@parasdairy.com
marketing@parasdairy.com
hr@parasdairy.com
exports@parasdairy.com
(साभार)
1361total visits.