डेयरी टुडे नेटवर्क,
नई दिल्ली, 15 मई 2020,
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना संकट के दौरान हर वर्ग, हर तबके को राहत देने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है। केंद्र सरकार के इसी आर्थिक पैकेज के तहत शुक्रवार को तीसरे दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कृषि और डेयरी सेक्टर को राहत देने के कई ऐलान किए। उन्होंने कृषि और डेयरी क्षेत्र की मजबूती के लिए 1 लाख करोड़ रुपये की मदद का ऐलान किया है।
Smt.@nsitharaman, Hon’ble Finance Minister, announced an Animal Husbandry Infrastructure Development Fund worth INR 15,000 crore to support #DairyInfrastructure & encourage private investment in #dairy processing, value addition, & #cattle feed infrastructure.#AatmanirbharBharat pic.twitter.com/Z3D2ZLBQG8
— Dept of Animal Husbandry & Dairying, Min of FAH&D (@Dept_of_AHD) May 15, 2020
वित्त मंत्री ने कहा कि डेयरी इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुधारने के लिए 15,000 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इसके साथ ही नेशनल एनिमल डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम के तहत 13,343 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि देश में 53 करोड़ पशु हैं और इस फंड से इन पशुओं का वैक्सीनेशन किया जाएगा। जाहिर है कि अब तक डेढ़ करोड़ से अधिक गाय और भैंसों का वैक्सीनेशन हो चुका है। केंद्र सरकार ने फुट एंड माउथ डिजीज को खत्म करने के मकसद से इस टीकाकरण अभियान को शुरू किया है। वित्त मंत्री ने कहा कि फुट एंड माउथ डिजीज खत्म होने से डेयरी प्रोडक्ट्स की मांग बढ़ेगी और किसानों को फायदा होगा।
National Animal Disease Control Programme has continued to function amidst lockdown, and 1.5 Cr animals have been #tagged and #vaccinated till date across #NewIndia! This has long term benefits for the #DairySector and #livestock farmers! #AatmanirbharBharat pic.twitter.com/JtDQEu5AUx
— Dept of Animal Husbandry & Dairying, Min of FAH&D (@Dept_of_AHD) May 15, 2020
वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने में जुटी है और इसीलिए कृषि क्षेत्र की मजबूती के लिए 1 लाख करोड़ रुपये की मदद दी जा रही है। इस रकम से किसानों के पास भंडारण की कमी और मूल्य संवर्धन के अवसरों की कमी को पूरा करने के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का कृषि आधारभूत ढांचा तैयार किया जाएगा। कोल्ड चैन के साथ फसल कटाई के बाद की सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
Smt.@nsitharaman, Hon’ble Finance Minister, announced an Animal Husbandry Infrastructure Development Fund worth INR 15,000 crore to support #dairy infrastructure and encourage private investments in the #DairySector across #NewIndia!#AatmaNirbharBharatPackage #AatmanirbharBharat pic.twitter.com/OS7HpVitLT
— Dept of Animal Husbandry & Dairying, Min of FAH&D (@Dept_of_AHD) May 15, 2020
वित्त मंत्री ने कहा, “सूक्ष्म खाद्य इकाइयों के लिए 10 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। PM-KISAN योजना के तहत किसानों को 18,700 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए हैं। पीएम फासल बीमा योजना के तहत 6,400 करोड़ रुपए किसानों के खातों में भेजे गए हैं। मछली पालन के लिए 20 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। मत्स्य संपदा योजना के तहत 55 लाख लोगों को रोज़गार मिलेगा। 1 लाख करोड़ रुपए का एक्सपोर्ट बढ़ेगा। इसमें मछली पालन में लगे किसानों को फायदा होगा।”
Smt.@nsitharaman, Hon’ble Finance Minister, announced an Animal Husbandry Infrastructure Development Fund worth INR 15,000 crore to support #dairy infrastructure and encourage private investments in the #DairySector across #NewIndia!#AatmaNirbharBharatPackage #AatmanirbharBharat pic.twitter.com/OS7HpVitLT
— Dept of Animal Husbandry & Dairying, Min of FAH&D (@Dept_of_AHD) May 15, 2020
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान भी किसान काम करते रहे हैं। छोटे और मझोले किसानों के पास 85% खेती है। देश की बड़ी आबादी कृषि पर निर्भर है। इससे पहले भी सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए कई काम किए हैं। 2 महीने में पीएम किसान योजना के तहत किसानों को 18700 करोड़ रुपये दिए गए हैं। 2 करोड़ किसानों को ब्याज में सब्सिडी दी गई है। फसल बीमा योजना के तहत 6400 करोड़ दिए हैं। किसान क्रेडिट कार्ड के जरिये किसानों को 2 लाख करोड़ दिए गए हैं। दुग्ध उत्पादकों को 5 हजार करोड़ का अतिरिक्त भुगतान किया गया है।
I am very thankful to Hon PM and FM for coming up with PMMSY. This will enable holistic development of fisheries sector in India. We aim to double our exports to Rs 1 lac crore. pic.twitter.com/rEjqjQalpe
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) May 15, 2020
वित्त मंत्री ने कहा कि हर्बल खेती को बढ़ावा देने के लिए 4000 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। 2.25 लाख हेक्टेयर मैं हर्बल खेती हो रही है। अगले 2 साल में 10 लाख हेक्टेयर में हर्बल खेती होगी। इससे किसानों की इनकम इससे 5000 करोड़ रुपये बढ़ेगी। मेडिसिनल प्लांट बोर्ड गंगा नदी के आजू-बाजू में हर्बल खेती को बढ़ावा देगा।
कृषि उपज मूल्य और गुणवत्ता पर किसान को आश्वासन प्रदान करने के लिए, किसानों को उचित और पारदर्शी तरीके से प्रोसेसर, एग्रीगेटर्स, बड़े खुदरा विक्रेताओं, निर्यातकों आदि के साथ जोड़ने के लिए सुविधाजनक कानूनी ढांचा बनाया जाएगा#AatmaNirbharDesh #AatmanirbharBharat https://t.co/TFiBMZHaNc
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) May 15, 2020
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कृषि, डेरी, पशुपालन, फिशरीज सेक्टर को राहत देने वाली घोषणाओं का स्वागत किया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि इस ने सिर्फ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी, बल्कि मेहनतकश किसानों, मछुआरों, पशुपालकों और डेयरी सेक्टर को भी मदद मिलेगी। इस आर्थिक पैकेज से किसानों की आय बढ़ाने में सहायता मिलेगी।
I welcome today’s measures announced by FM @nsitharaman. They will help the rural economy, our hardworking farmers, fishermen, the animal husbandry and dairy sectors. I specially welcome reform initiatives in agriculture, which will boost income of farmers. #AatmaNirbharDesh
— Narendra Modi (@narendramodi) May 15, 2020
निवेदन:– कृपया इस खबर को अपने दोस्तों और डेयरी बिजनेस, Dairy Farm व एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़े लोगों के साथ शेयर जरूर करें..साथ ही डेयरी और कृषि क्षेत्र की हर हलचल से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/DAIRYTODAY/ पर लाइक अवश्य करें। हमें Twiter @DairyTodayIn पर Follow करें।
6676total visits.
Payment nhi aai h dhud ki vita ki 30 days ki
9927975774
Good move… farmers will get very good opportunity for growing their dairy farming ♥️