­
कोरोना का असर: 3 दिन तक दूध नहीं लेगी यह डेयरी, प्लांट में पड़े हैं 8 लाख लीटर दूध के पाउच | Dairy Today

कोरोना का असर: 3 दिन तक दूध नहीं लेगी यह डेयरी, प्लांट में पड़े हैं 8 लाख लीटर दूध के पाउच

डेयरी टुडे नेटवर्क,
रांची, 30 मार्च 2020,

कोराना बंदी ने पूरे देश में डेयरी कारोबार से जुड़ी कंपनियों और लोगों को लिए मुश्किल खड़ी कर दी है। झारखंड की मेधा डेयरी का इस लॉकडाउन में बुरा हाल हो गया है। मेधा डेयरी ने तीन दिनों तक किसानों से दूध नहीं उठाने का फैसला किया है और सोमवार से आधे दूध का ही उठाव होगा। मेधा डेयरी में पहले जहां रोज 1.20 लाख से लेकर 1.30 लाख लीटर दूध का उठाव होता था, वहीं अब मात्र 60 हजार लीटर ही उठाव होगा। जो किसान पहले 10 लीटर दूध दे रहे थे, उनसे मात्र 5 लीटर दूध लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि डेयरी प्लांट में अभी भी करीब 8 लाख लीटर मेधा दूध के पैकेट पड़े हैं। लॉकडाउन की स्थिति में बिक्री में कमी को देखते हुए डिस्ट्रीब्यूटरों ने दूध लेने से इनकार कर दिया, परिणाम स्वरूप पिछले तीन दिनों से डेयरी प्रबंधन ने दूध का उठाव बंद कर दिया था।

Read also: देश में डेयरी बिजनेस पर कहर बनकर टूटी कोरोना महामारी, दूध के दाम हुए धड़ाम

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिलहाल, बाजार में 30 हजार लीटर दूध की स्थाई खपत को देखते हुए सोमवार से फिर दूध के उठाव का निर्णय लिया गया है। डेयरी प्रबंधन ने भी यह तय किया है कि वह केवल रजिस्टर्ड दुग्ध उत्पादक किसानों का ही दूध लेगा। गौरतलब है कि लॉकडाउन की स्थिति में बंद हुए होटलों ने दूध की आपूर्ति लेने से मना कर दिया है, ऐसे में वे किसान भी डेयरी को दूध देने लग गए थे। इस स्थिति में डेयरी के पास रोज करीब 40 से 50 हजार लीटर दूध अधिक आने लगा था। डेयरी ने तय किया है कि जो किसान पहले से दूध देते थे, उनसे ही दूध लिया जाएगा।

मेधा डेयरी के पास पाउडर बनाने का प्लांट नहीं

मेधा डेयरी के पास पाउडर बनाने का संयत्र नहीं है। सामान्य स्थिति में दूध का उठाव अधिक होने की स्थिति में डेयरी प्रबंधन बचे दूध को पाउडर बनाने वाली प्राइवेट कंपनियों को दे देता था। परंतु आजकल पाउडर बनाने वाली कंपनियों ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं।

 

Read also : कोरोना संकट: डेयरी कंपनी ने दिया पशुपालकों को झटका, दूध खरीद रेट 2 रुपये/लीटर कम किया

21 मार्च से दूध डिस्ट्रीब्यूशन की स्थिति-

21 मार्च – 1.15 लाख ली.
22 मार्च – 16 हजार ली.
23 मार्च – 93 हजार ली.
24 मार्च – 67 हजार ली.
25 मार्च – 63 हजार ली.
26 मार्च – 33 हजार ली.
27 मार्च – 30 हजार ली.
28 मार्च – 31 हजार ली.
29 मार्च – 30 हजार ली.

किसानों के सहयोग में खड़ा है झारखंड मिल्क फेडरेशन : सुधीर कुमार

झारखंड मिल्क फेडरेशन के एमडी सुधीर कुमार ने कहा कहा है कि वे किसानों के सहयोग में खड़े हैं। विपरीत परिस्थितियों में होने के बावजूद फेडरेशन की ओर से 30 मार्च से विभिन्न गांवों से दूध का उठाव होगा। हालांकि इसमें थोड़ा प्रतिबंध रहेगा। पहले जहां सुबह-शाम दूध का उठाव होता था, वहीं अभी यह एक ही बार होगा। एमडी ने कहा कि कुछ लोगों में इस बात का भ्रम है कि दूध के पैकेट लेने पर वे कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते हैं। सुधीर कुमार ने इसे गलत बताते हुए कहा कि लोगों को इससे डरने की आवश्यकता नहीं है। वे दूध लें। उनके दूध लेने से झारखंड के दुग्ध उत्पादक किसानों का भला होगा।
(साभार- दैनिक भास्कर)

Read also: डेयरी किसानों पर Corona की मार, नहीं मिल रहे दूध के खरीदार, आधा रह गया Dairy का कारोबार !

निवेदन:– कृपया इस खबर को अपने दोस्तों और डेयरी बिजनेस, Dairy Farm व एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़े लोगों के साथ शेयर जरूर करें..साथ ही डेयरी और कृषि क्षेत्र की हर हलचल से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/DAIRYTODAY/ पर लाइक अवश्य करें। हमें Twiter @DairyTodayIn पर Follow करें।

1496total visits.

2 thoughts on “कोरोना का असर: 3 दिन तक दूध नहीं लेगी यह डेयरी, प्लांट में पड़े हैं 8 लाख लीटर दूध के पाउच”

Leave a Reply to Pramod Kumar Verma Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें