लुधियाना में डेयरी फार्मिंग की ट्रेनिंग का मौका, 14 मई को होगा प्रशिक्षार्थियों का चयन

डेयरी टुडे नेटवर्क,
लुधियाना, 8 मई 2018

पंजाब सरकार नौजवानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई तरह के  काम-धंधों की ट्रेनिंग देने में सक्रिय है। सरकार ने अब इस तरह की ट्रेनिंग में डेयरी उद्योग को भी शामिल किया है। लुधियाना में जिला प्रशासन ने युवाओं को डेयरी फार्मिंग की ट्रेनिंग देने का कार्यक्रम बनाया है। इसमें पशुओं की संभाल, उनका इलाज व डेयरी फार्मिग की ट्रेनिंग तो दी ही जाएगी, वहीं डेयरी उत्पादों की बिक्री के गुर भी सिखाए जाएंगे। इसके लिए प्रशिक्षण के साथ साथ काम धंधा चलाने के लिए बैंकों से कर्ज दिलवाने की व्यवस्था भी रहेगी। इसी के तहत 14 मई को डेयरी उद्योग प्रशिक्षण के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

लुधियाना के डेयरी विभाग के डिप्टी डायरेक्टर दिलबाग सिंह ने बताया कि डेयरी प्रशिक्षण केंद्र बीजा में डेयरी उद्योग प्रशिक्षण पाठयक्रम शुरू हो रहे हैं। इसके लिए उम्मीदवारों का चयन 14 मई को सुबह 10 बजे बीजा केंद्र में किया जाएगा। नौजवानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जिला प्रशासन विभिन्न किस्म के काम धंधों की ट्रेनिंग के दौरान दुधारु पशुओं की साझ संभाल, नस्ल सुधार, साफ दूध पैदा करना, दूध का मंडीकरण, दुधारु पशुओं की बीमारियों की पहचान, रोकथाम और पशु प्रबंधन का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इतना ही नहीं ट्रेनिंग के बाद जो आवेदक खुद का कारोबार शुरु करने में इच्छुक हों उनको बैंकों से कर्ज दिलाने में भी मदद की जाएगी, जो भी आवेदक इसका प्रशिक्षण लेने में इच्छुक हों वह जिला कार्यालय डिप्टी डायरेक्टर डेयरी से संपर्क कर सकते है। इसमें ट्रेनिंग के तहत जहां पशुओं की संभाल उनका इलाज व डेयरी फार्मिग की ट्रेनिंग तो दी ही जाएगी वहीं इनकी बिक्री के गुर भी सिखाएगा।

 (साभार – दैनिक जागरण)
Editor

View Comments

Recent Posts

हरियाणा के डेयरी किसान गुरुमेश बने मिसाल, डेयरी फार्म से हर महीने 15 लाख की कमाई

डेयरी टुडे नेटवर्क, करनाल, 5 नवंबर 2024, हरियाणा के करनाल के प्रगतिशील डेयरी किसान गुरमेश…

3 days ago

केंद्रीय डेयरी एवं पशुपालन मंत्री ने जारी किए मानक पशु चिकित्सा उपचार दिशानिर्देश (SVTG)

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 25 अक्टूबर 2024, केंद्रीय डेयरी, पशुपालन एवं मत्स्यपालन…

2 weeks ago

मोदी सरकार ने की 21वीं पशुधन-गणना की शुरुआत, महामारी निधि परियोजना भी लॉन्च की

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 25 अक्टूबर 2024, केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और…

2 weeks ago