डेयरी टुडे नेटवर्क,
भोपाल, 29 मई 2019,
मध्य प्रदेश में बड़ी संख्या में किसान अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतर आए हैं। किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर अपनी मांगों को लेकर बुधवार को तीन दिवसीय आंदोलन शुरू कर दिया है. राज्य में किसान संगठनों ने सब्जी और दूध की सप्लाई रोक दी है. राजधानी भोपाल के भानपुर चौराहे पर किसानों ने प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों ने सांकेतिक रूप से सब्जियां सड़क पर फेंकी. इसके अलावा कई जगहों पर किसानों ने सड़कों पर दूध बहाया.
इससे पहले मंगलवार को किसान नेताओं ने इन मांगों को लेकर कृषि मंत्री सचिन यादव के साथ बैठक की थी, लेकिन इस बैठक में कोई समाधान नहीं निकल पाया. बातचीत विफल होने के बाद बुधवार को किसानों ने अपना आंदोलन शुरू कर दिया. किसानों का ये आंदोलन दो चरणों में होगा. पहले भारतीय किसान यूनियन 29 से 31 मई और इसके बाद भारतीय किसान संघ एक से 5 जून तक हड़ताल पर रहेंगे. इस दौरान किसानों ने अपनी उपज को मंडियों तक पहुंचाने से साफ इनकार कर दिया है. इस दौरान दूध और सब्जी की सप्लाई भी नहीं होगी. ऐसे में इस आंदोलन के चलते दूध और सब्जियों की आपूर्ति प्रभावित होने के आसार हैं.
1008total visits.