देश के किसानों ने बुलंद की आवाज, #किसान_कर्जा_मुक्ति ट्विटर पर टॉप ट्रेंड कराया

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क,
नई दिल्ली, 5 मई 2020,

आज के दौर में यह एक सच्चाई है कि सोशल मीडिया पर जो सबसे जोरदार तरीके से अपनी आवाज उठाता है, सरकार उसी की सुनती है। देश के किसानों ने भी मंगलवार 5 मई को सोशल मीडिया पर अपनी आवाज बुलंद की और #किसान_कर्जा_मुक्ति हैशटैग को ट्वीटर पर नंबर एक ट्रेंड करा के अपनी ताकत का ऐहसास केंद्र और राज्य सरकारों को कराया। दरअसल देश के तमाम किसान संगठन और किसान नेता कोरोना काल में किसानों की समस्या को लेकर अपनी बात कह रहे हैं, लेकिन सरकारें अपने में मस्त हैं और उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही हैं। ऐसे में देशभर के किसान नेताओं ने बिना की राजनीतिक दल का सहारा लिए अपने दम पर  माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्वीटर पर अपनी ताकत दिखाई। कुछ ही मिनटों में हैशटैग #किसान_कर्जा_मुक्ति पर ट्वीट्स की बाढ़ आ गई और देखते ही देखते भारत में यह हैशटैग नंबर एक पर ट्रेंड करने लगा। किसानों की सामूहिक ताकत की वजह से कई घंटों तक #किसान_कर्जा_मुक्ति कई घंटे तक टॉप पर ट्रेंड करता रहा।

Y

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता और जाने-माने किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत ने एक लाख ट्वीट का आंकड़ा छूने पर किसान भाइयों को बधाई दी।

वहीं ऑल इंडिया किसान संघर्ष कॉर्डिनेशन कमेटी के राष्ट्रीय संयोजक और किसान नेता सरदार वीएम सिंह ने भी #किसान_कर्जा_मुक्ति के टॉप ट्रेंड होने को लेकर किसानों को बधाई देते हुए इसे किसानों की सामुहिक शक्ति का प्रदर्शन बताया।

भारतीय किसान यूनियन के नेता गुर्जर सुभाष चौधरी ने बारिश और ओलावृष्टि की वजह से किसानों की परेशानी को लेकर ट्वीट किया

हरियाणा के किसान रवींद्र काजल ने ट्वीटर पर सवाल किया कि जब सरकार लॉकडाउन में उद्योगपतियों के 68609 करोड़ रुपए माफ कर सकती है तो फिर किसानों का कर्ज क्यों माफ नहीं कर सकती?

कृषि विशेषज्ञों ने भी किसान संगठनों की इस सोशल मीडिया मुहिम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कृषि विशेषज्ञ देवेंद्र शर्मा ने भी अपना आर्टिकल ट्वीट कर किसानों की दुर्दशा को देश के सामने रखा।

स्वराज इंडिया मूवमेंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने इस मुहिम में किसानों का हौसला बढ़ाया और #किसान_कर्जा_मुक्ति पर ट्वीट भी किए।

किसान कांग्रेस ने भी इस मुहिम में हिस्सा लिया-

कुछ और ट्वीट्स को देखिए, जिनके माध्यम से किसानों की समस्या को पूरे देश और दुनिया के सामने रखने का काम किया गया-

https://twitter.com/RinkuHooda001/status/1257709651828903936

https://twitter.com/anilkasana66/status/1257615599934595072

निवेदन:– कृपया इस खबर को अपने दोस्तों और डेयरी बिजनेस, Dairy Farm व एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़े लोगों के साथ शेयर जरूर करें..साथ ही डेयरी और कृषि क्षेत्र की हर हलचल से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/DAIRYTODAY/ पर लाइक अवश्य करें। हमें Twiter @DairyTodayIn पर Follow करें।

1260total visits.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें