भिवानी, 10 अगस्त 2017,
पशुविज्ञान केंद्र में लाला लाजपतराय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय हिसार के शिक्षा विस्तार निदेशालय के सहयोग से चल रहा सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का मंगलवार को समाप्त हो गया। शिविर में 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों को यूनिवर्सिटी की ओर से पशु पालन के लिए प्रमाण पत्र वितरित कर पशुओं के रखरखाव संबंधी जानकारी दी गई। समापन अवसर पर मुख्यातिथि डाॅ. दिलीप सांगवान, सेवानिवृत पशुपालन उपनिदेशक, वर्तमान में सदस्य पशु कल्याण बोर्ड हरियाणा ने प्रशिक्षणार्थियों को वैज्ञानिक विधि से पशु पालन करने का आह्वान किया। शिविर के संयोजक डाॅ. धर्मबीर सिंह दहिया, वरिष्ठ पशु चिकित्सक डाॅ. जयपाल पशु चिकित्सक डाॅ. राजेश जाखड़ ने प्रतिभागियों को सरकार कि पशु पालन के विभिन्न स्कीमों की बारे में पशुओं के प्रजनन बीमारियों से बचाव से जुड़े पहलुओं की जानकारी दी।
1021total visits.