फिरोजाबाद : दूध कारोबारियों पर डबल मार, मंदी के बाद सरकार ने चलाया इनकम टैक्स का हथौड़ा

डेयरी टुडे नेटवर्क,
फिरोजाबाद (यूपी), 6 मार्च 2018,

देश में दूध का कारोबार कई वर्षों की सबसे बड़ी मंदी के दौर से गुजर रहा है। चाहे पशुपालक हों या फिर दूध का बिजनेस करने वाले मध्यम दर्जे के कारोबारी, सभी बगैर किसी मुनाफे के बस जैसे-तैसे अपना काम चला रहे हैं। सरकार के पास दूध उत्पादकों और इसका बिजनेस करने वालों के लिए आश्वासन के अलावा कुछ नहीं है, वहीं आयकर विभाग इन पर काल बनकर टूट पड़ा है।

शिकोहाबाद में आयकर की छापेमारी

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद में पिछले हफ्ते आयकर विभाग की टीम ने दो देसी घी की फर्मों और एक डेयरी पर छापा मारा था। आयकर विभाग के अधिकारियों ने इस छापे में करोड़ों रुपये की कर चोरी के खुलासे का दावा किया था। दूध और घी के कारोबारियों में आयकर के इस छापे के हड़कंप मचा हुआ है। इनका कहना है कि एक तो धंधा मंदा चल रहा है, और ऊपर से आयकर वाले जबरदस्ती दबाव बनाकर अघोषित आय कबूलने को मजबूर कर रहे हैं।

आयकर विभाग पर लगाया झूठे मामलो में फंसाना का आरोप

सूत्रों के अनुसार वित्तीय वर्ष के आखिर महीनों में आयकर विभाग के ऊपर अपना लक्ष्य पूरा करने का दबाव रहता है, और ऐसे में उन्हें दूध के कारोबार में लगे कम पढ़े-लिखे और नियम कानून की जानकारी नहीं रखने वाले व्यापारियों से अच्छा कोई और नहीं मिला। इस कार्रवाई में आयकर विभाग की लंबी-चौड़ी टीम ने शिकोहाबाद के बड़ा बाजार में स्थित प्रेम घी प्राइवेट लिमिटेड, जैन स्ट्रीट रतन घी प्राइवेट लिमिटेड और मैनपुरी रोड पर स्थित कुमार डेयरी पर छापा मारा था। इन कारोबारियों का कहना है कि उनके दस्तावेजों में कोई गड़बड़ी नहीं थी और वो सारा काम नियम-कानून के हिसाब से कर रहे थे। लेकिन आयकर विभाग के अधिकारियों ने उनके परिवार की महिलाओं और दूसरे सदस्यों से कागज पर लिखवा लिया कि उनका करोड़ों का कारोबार है। इन कारोबारियों का दावा है कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं थी, और इसी को लेकर आयकर विभाग के लोगों ने उन पर अघोषित आय का केस बना दिया। गौरतलब है कि आयकर विभाग ने इन फर्मों पर पौने चार करोड़ की अघोषित आय का मामला दर्ज किया है। इसमें कुमार डेयरी पर 1.75 करोड़, रतन घी प्राइवेट लिमिटेड पर 1.5 करोड़ और प्रेम घी प्राइवेट लिमिटेड पर 50 लाख की अघोषित आय का केस दर्ज किया है।

आयकर विभाग की कार्रवाई से कारोबारियों में रोष

आयकर विभाग की इस जबरन कार्रवाई से दूध और घी के कारोबारियों में रोष है। इनका कहना है कि एक तरफ सरकार दूध उत्पादन और दूध से जुड़ा धंधा करने वालों के लिए साहनुभूति दिखाते हुए तमाम योजनाओं की घोषणा कर रही है, वहीं दूसरी तरफ आयकर विभाग के माध्यम से उनके बचाखुचा धंधा भी चौपट करने का षड़यंत्र रच रही है। स्थानीय कारोबारियों ने इन झूठे को मामलों को रद्द कर, आयकर विभाग के अफसरों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Editor

Recent Posts

हरियाणा के डेयरी किसान गुरुमेश बने मिसाल, डेयरी फार्म से हर महीने 15 लाख की कमाई

डेयरी टुडे नेटवर्क, करनाल, 5 नवंबर 2024, हरियाणा के करनाल के प्रगतिशील डेयरी किसान गुरमेश…

3 days ago

केंद्रीय डेयरी एवं पशुपालन मंत्री ने जारी किए मानक पशु चिकित्सा उपचार दिशानिर्देश (SVTG)

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 25 अक्टूबर 2024, केंद्रीय डेयरी, पशुपालन एवं मत्स्यपालन…

2 weeks ago

मोदी सरकार ने की 21वीं पशुधन-गणना की शुरुआत, महामारी निधि परियोजना भी लॉन्च की

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 25 अक्टूबर 2024, केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और…

2 weeks ago