फिरोजाबाद : दुग्ध उत्पादकों के 55 लाख लेकर फरार हुई कंपनी

अनिल शर्मा, संवाददाता, डेयरी टुडे
फिरोजाबाद, 30 जुलाई 2017,

दिल्ली की एक कंपनी ने फिरोजबाद के सिरसागंज समेत कई जगहों पर दुग्धसंग्रह केंद्र खोले और फिर हजारों पशुपालकों से बडी मात्रा में दूध खरीदा, और जब पशुपालकों का लाखों रुपये बकाया हो गया तो एक दिन कंपनी अपना दफ्तर बंद कर चंपत हो गई। कंपनी के अधिकारी तीन महीने से लोगों को चक्कर लगवा रहे हैं। परेशान दुग्ध उत्पादक किसानों ने फिरोजबाद की जिलाधिकारी नेहा शर्मा से शिकायत की है।

सिरसागंज के अरांव क्षेत्र में एक चिलिंग सेंटर पर दिल्ली की होली जॉय प्रोडेक्ट प्रा.लिमिटेड नाम की दुग्ध कंपनी ने अपना दुग्ध संग्रह केंद्र खोला था। कंपनी के अधिकारियों ने दूूध खरीदने के लिए स्थानीय ग्रामीणों को सचिव के तौर पर नियुक्त किया था। कंपनी के अधिकारियों ने सचिवों को लालच दिया था कि जो ज्यादा से ज्यादा और अच्छी गुणवत्ता का दूध उपलब्ध करवाएगा उसे बाइक, सोने का सिक्का इनाम में दिया जाएगा। इसके बाद स्थानीय सचिवों ने अपना पूरा जोर लगा दिया और जल्द ही संग्रह केंद्र पर जसराना, मुस्तफाबाद और पाढ़म, करहल, बरनाहाल, कोसमा क्षेत्र के सैकडों गांवों से दुध आना शुरू हो गया। कंपनी ने 18 दिसंबर 2016 को अपना कारोबार शुरू किया था। आरोप है कि 20 मार्च 2017 तक सभी कुछ ठीक चला और पशुपालकों को उनके दूध का नियमति भुगतान किया गया। लेकिन 21 मार्च के मार्च के बाद से दूध के भुगतान में देरी होने लगी और 12 अप्रैल को कंपनी के प्रतिनिधि सिरसागंज चिलिंग प्लांट से सामान समेटकर फरार हो गए। प्लांट का संचालन सुमित मित्तल, अमित, हरीमोहन गुप्ता, अनिल शर्मा, एसके गोयल, कृष्णमोहन यादव और उमेश कर रहे थे। कंपनी पर दुग्ध उत्पादकों का 55 लाख, सौ सचिवों का कमीशन, ट्रांसपोर्ट और पेट्रोल पंपों का भुगतान अटका हुआ है। कंपनी के आगरा और दिल्ली के दफ्तरों के अफसर भी बकाया भुगतान में आनाकानी कर रहे हैं।

परेशान पशुपालकों और दुग्ध उत्पादकों ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंच कर डीएम नेहा शर्मा को ज्ञापन देकर कंपनी से भुगतान कराने की मांग की। उन्होंने बताया कि फतेहाबाद, टूंडला, बाह, इटावा सेंटरों का लाखों रुपया बकाया है। डीएम ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। ज्ञापन देने वालों में मुकुट सिंह बघेल, नीरज, टीकाराम, अरविंद, नवल किशोर, राम कुमार, शीलेंद्र, राजेंद्र, सत्यपाल सिंह, गंभीर सिंह, शादीलाल, रजनीश, शादीलाल, विपिन कुमार, यतेंद्र कुमार, सनोज, कुलदीप, रेनू यादव, संदीप, संतोष कुमार आदि शामिल थे।

Editor

Recent Posts

हरियाणा के डेयरी किसान गुरुमेश बने मिसाल, डेयरी फार्म से हर महीने 15 लाख की कमाई

डेयरी टुडे नेटवर्क, करनाल, 5 नवंबर 2024, हरियाणा के करनाल के प्रगतिशील डेयरी किसान गुरमेश…

3 days ago

केंद्रीय डेयरी एवं पशुपालन मंत्री ने जारी किए मानक पशु चिकित्सा उपचार दिशानिर्देश (SVTG)

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 25 अक्टूबर 2024, केंद्रीय डेयरी, पशुपालन एवं मत्स्यपालन…

2 weeks ago

मोदी सरकार ने की 21वीं पशुधन-गणना की शुरुआत, महामारी निधि परियोजना भी लॉन्च की

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 25 अक्टूबर 2024, केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और…

2 weeks ago