डेयरी बिजनेस और डेयरी फार्म चलाने के लिए FSSAI ने कड़े किए मापदंड, जानिए अब क्या करना होगा

डेयरी टुडे नेटवर्क,
नई दिल्ली, 14 अक्टूबर 2024,

डेयरी फार्मिंग और डेयरी बिजनेस में साफ-सफाई का बहुत अधिक ध्यान देना पड़ता है, लेकिन अक्सर ऐसा होता नहीं हैं। कुछ समय पहले दिल्ली-एनसीआर में कई डेयरियों की बेहद खौफनाक तस्वीरें सामने आईं थी। जिन्हें देखकर कहा जा सकता था कि इन डेयरियों से दूषि‍त दूध की सप्लाई हो रही है। इसी के बाद इंडियन फूड सिक्योरिटी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी (FSSAI) ने डेयरियों को लेकर कुछ कड़े नियम बनाए हैं। डेयरी छोटी हो या बड़ी नियमों के मुताबिक ही दूध का उत्पादन और सप्लाई की जाएगी। खासतौर पर ये वो डेयरियां हैं, जो गाय-भैंस का दूध निकालकर सीधे घर-दुकानों में ग्राहकों को सप्लाई करती हैं।

कहने का मतलब है कि अब डेयरी फार्म के लिए FSSAI के बनाए पर्यावरण स्वच्छता, दूध का स्वच्छ उत्पादन, दूध प्रबंधन, स्टोर और ट्रांसपोर्टेशन और डेयरी फार्म की साफ-सफाई जैसे नियमों के मुताबिक ही डेयरी का संचालन किया जाएगा। ऐसा ना करने पर सजा और जुर्माना दोनों ही का सामना करना पड़ सकता है।

अब डेयरी फार्म पर रखना होगा इन बातों का ध्यान
पर्यावरण स्वच्छता- डेयरी फार्म हवादार और अच्छी रोशनी वाले बनाए जाएंगे। गंदगी का निपटान तुरंत करना होगा। पशुओं के पीने से लेकर डेयरी में इस्तेमाल होने वाला पानी साफ और स्वच्छ रखना होगा। खराब चारा देने से बचना होगा।

दूध का स्वच्छ उत्पादन- दूध दुहने वाली जगह में किसी दूसरे जानवर और पक्षी की एंट्री ना होगा। पशु के थन चोटिल ना हों और साफ हों। दूध देने वाला पशु कम से कम 11 तरह की बीमारियों से फ्री होना चाहिए। जबरन दूध लेने के लिए आक्सीटोसिन इंजेक्शन ना दिया जा रहा हो।

दूध प्रबंधन, स्टोर और ट्रांसपोर्टेशन- जो दूध बिकने से रह जाए तो उस बचे हुए दूध को 4 से 6 डिग्री तापमान पर रखा जाए। दूध स्टोर करने की जगह पशुओं के बाड़े से दूर होनी चाहिए। दूध दुहने के 4 घंटे के अंदर बेच-वितरित दिया जाए।

डेयरी की साफ-सफाई- दूध की कैन को ठंडे पानी से धोएं, डिटर्जेंट पाउडर से रगड़ें, उबलते पानी से धोएं या उसकी भाप से स्टेरेलाइज्ड कर लें। डेयरी सेनेटाइजिंग सोल्युशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। कैन को सूरज की रोशनी में सुखाने की कोशि‍श करें। इसी तरह से दूध निकालने वाली मशीन को भी धोएं।

ऐसे साफ करें दूध के बर्तन और उपकरण
• दूध के कैन की सफाई उसके खाली होते ही नियमों के मुताबिक कर दें।
• दूध की कैन को पहले ठंडे पानी से धोएं।
• कैन को ब्रश और गर्म पानी में डाले गए डिटर्जेंट से रगड़ें।
• कैन धोने में किसी भी सुगंधहीन तरल साबुन का इस्तेमाल किया जा सकता है।
• कैन को उबलते पानी या उसकी भाप से स्टरलाइज कर सकते हैं।
• कैन साफ करने के लिए किसी अच्छे ब्रांड का सोल्युशन या हाइपोक्लोराइट का इस्तेमाल करें।
• कैन को रैक में रखकर सुखा सकते हैं। कैन को सूरज की रोशनी में रखने से बैक्टीरिया मर जाएंगे।
• दूध निकालने वाली मशीन को ठंडे पानी से धोएं।
• मशीन के घिसे हुए रबर के भागों को समय-समय पर बदलते रहें।

(साभार – किसान तक)

1522total visits.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें