वाराणसी : प्रधानमंत्री मोदी की पहल लाएगी गंगातीरी गायों के अच्छे दिन

डेयरी टुडे नेटवर्क,
वाराणसी, 21 सितंबर 2017,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरे पर शाहंशाहपुर जाना पूर्वांचल और बिहार में गंगा के तटवर्ती इलाकों में ही पाई जाने वाली गंगातीरी गायों को नई पहचान दिलाने में मददगार होगा। पीएम मोदी गांव में 1950 में स्थापित राजकीय पशुधन एवं कृषि प्रक्षेत्र में आएंगे तो यहां के 323 गोवंश के बारे में देश-दुनिया नए सिरे से जान जाएगी। गंगातीरी गाय उत्तर प्रदेश की अपनी नस्ल है। दो साल पहले यहां कृषि मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय गोकुल मिशन शुरू किया गया था।

राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत गंगातीरी गायों का संरक्षण

गोकुल मिशन के लिए मथुरा और बनारस को चुना गया है। मथुरा में इस मिशन को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी पं. दीनदयाल पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय को दी गई है, जबकि वाराणसी में यह काम राजकीय पशुधन एवं कृषि प्रक्षेत्र कर रहा है। दो साल पहले यहां गोवंश की संख्या 260 थी, जो अब बढ़कर 323 पहुंच गई है। 100 गायों को और खरीदा जाना है। आठ लीटर से ज्यादा दूध देने वाली गायों को प्रक्षेत्र का हिस्सा बनाने के लिए गोपालकों से खरीदा जाता है।

उत्तर प्रदेश पशुधन विकास परिषद के उप निदेशक डॉ. जेपी सिंह ने बिहार के छपरा से छह गंगातीरी गायों को खुद खरीदा है। प्रदेश की अपनी नस्ल का पंजीकरण (नंबर 3039) करा लिया गया है। अब इस प्रजाति के संरक्षण और संवर्धन के लिए उन्नत नस्ल के सांड़ों के सीमन कलेक्शन और स्टोरेज का काम शुरू हो चुका है। 41 गायों की ब्रीडिंग भी हो चुकी है। ब्रीड को अपग्रेड करने के दिसंबर तक नतीजे आने की उम्मीद है। यहां की गायों के मूत्र पर स्वंयसेवी संस्था सुरभि शोध संस्थान काम कर रहा है।

ट्यूबलाइट और सीलिंग फैन में रहेंगी गायें


23 सितंबर को इस गोवंश के चारे-दाने का ठिकाना बदल जाएगा। गाय, बछड़े-बछिया और सांड़ सब ट्यूबलाइट की रोशनी और नए सीलिंग फैन लगे नए शेड में शिफ्ट किए जा रहे हैं। परिसर में ही गायों और सांड़ों के लिए गोशाला और बछड़े-बछियों के लिए गोवत्सशाला अलग-अलग बनाई गई है। शेड इस तरह से डिजाइन किए गए हैं, जिससे गोवंश पर सूरज की रोशनी कम से कम पड़े और हवा का प्रवाह लगातार बना रहे। गर्मी के सीजन में जरूरत पड़ने पर शेड में कूलर भी लगाने की योजना है। फिलहाल यहां गायों का दूध 36 रुपये प्रति लीटर है। हालांकि टेंडर होने के कारण इसे आम लोगों को नहीं बेचा जाता है।

गायें ही नहीं, उनके बच्चे भी जानते हैं नंबर

हर मौसम में नहाने की बेहद शौकीन गंगातीरी गाय अपने नंबर और नाम के साथ अपनी सेवा करने वालों को आसानी से पहचान लेती हैं। प्रक्षेत्र की सभी गायों को उनकी पहचान के लिए अलग-अलग नंबर दिया गया है। नंबर बोलने पर ही संबंधित गाय समझ जाती है। यहां के कर्मचारी खाना खिलाते समय, गाय को दुहते समय उसी नंबर से पुकारते हैं। यही नहीं, गाय के बच्चे भी 15 दिन बाद ही अपनी मां के नंबर को आवाज़ लगाने पर जान जाते हैं। फार्म अधीक्षक अशोक सिंह ने बताया कि सुबह-शाम दुहान के समय जब गाय का नंबर पुकारा जाता है, तब बाड़े में से वही बच्चे निकलते हैं, जिनकी मां का नंबर पुकारा जाता है।

(साभार-अमर उजाला)

Editor

View Comments

  • जय श्रीराम..सर जी मै अनिल निकम महाराष्ट्र से हू..और मुझे महाराष्ट्र के सातारा विभाग कि देशी नसल जो खिल्लार नसल है उसका संगोपन करना है..तो मुझे राष्ट्रीय गोकुळ मिशन कि माध्यम से कुछ मदत मिल सकती है क्या.? अंतर मिल सकती है तो कैसे ?

Recent Posts

दूध, घी, मक्खन के A1 और A2 दावों पर प्रतिबंध से FSSAI का यू टर्न, जानें वजह

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 26 अगस्त 2024 FSSAI ने मिल्क प्रोडक्ट्स पर…

5 days ago

FSSAI ने A1 और A2 नाम के साथ दूध, घी और मक्खन बेचने पर लगाया प्रतिबंध

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 25 अगस्त 2024, मार्केट में दुग्ध उत्पाद बेचने…

1 week ago

विश्व का सबसे मजबूत डेयरी ब्रांड बना Amul

डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 21 अगस्त 2024 ब्रांड फाइनेंस की ग्लोबल फूड एंड ड्रिंक्स…

2 weeks ago

प्रधानमंत्री मोदी ने जारी की किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त

डेयरी टुडे नेटवर्क, वाराणसी, 18 जून 2024 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी में…

3 months ago

Milk Price Hike: पराग दूध भी हुआ महंगा, 2 रुपये/लीटर बढ़ गए दाम

डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 18 जून 2024 अमूल (Amul) और मदर डेयरी (Mother Dairy)…

3 months ago

राजीव रंजन सिंह ने केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री का पदभार संभाला

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क नई दिल्ली, 11 जून 2024, केंद्र सरकार में मंत्री बने…

3 months ago