बीकानेर, 12 अगस्त 2017,
राजस्थान के बीकानेर पुलिस ने शुक्रवार को एक फेक्ट्री पर छापा मारकर नकली देसी घी बनाने के गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया है। बीछवाल थाना पुलिस की इस कार्रवाई में करणीनगर औधोगिक क्षेत्र में स्थित एस. खेतान फ़ूड प्रोडेक्ट नाम की फेक्ट्री में नकली देसी घी और उसे बनाने की सामग्री बरामद हुई. यहां से पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से एक टन तैयार नकली देसी घी, डेढ टन कच्चा माल वनस्पिति घी, पॉम ऑयल आदि बरामद किया है. पुलिस को मुखबीर से सुचना मिली थी की फेक्टरी से नकली देसी घी पिकअप में भरकर ले जाया जा रहा है. इसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 23 टिन नकली देसी घी, 20 कार्टून नकली देसी घी और 76 टिन पाम आयल और सोयाबीन को जब्त करते हुए फेक्टरी पर कार्यवाही कर 154 कार्टून नकली देसी घी, एक पेकिग मशीन,खाली टिन, स्टीकर बनाने की मशीन के साथ 145 टिन वनस्पति घी और सोयाबीन का तेल जब्त किया है.
थानाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि इस कारखाने में कई तरह के घी प्रोडक्ट श्रीधन, शिवम, खेतान, किसान घी तैयार किए जा रहे थे. गिरफ्तार लोगों में नकली घी बनाने के कारखाने का मालिक बीकानेर निवासी सौरभ खेतान, पिकअप जीप का मालिक ओमप्रकाश, पिकअप चालक गोपाल तथा कारखाना श्रमिक किशोर शामिल है.
पुलिस अब इनसे और जानकारी जुटाने में लगी है. गौरतलब है की जिला पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा के निर्देश पर तीन दिन पूर्व नाल स्थित एक फैक्ट्री में भी बीछवाल पुलिस ने छापा मारकर बड़ी मात्रा में नकली घी जब्त किया था. वहां भी नकली घी बनाने के लिए प्रयोग में आने वाली सामग्री जब्त कर फैक्ट्री को सीज किया था.
साभार-etv
डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 6 नवंबर 2024, आज हम आपको अहमदाबाद के रहने वाले…
डेयरी टुडे नेटवर्क, करनाल, 5 नवंबर 2024, हरियाणा के करनाल के प्रगतिशील डेयरी किसान गुरमेश…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली/लखनऊ, 26 अक्टूबर 2024 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 27 अक्टूबर 2024, देश में त्योहारी सीजन चल…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 25 अक्टूबर 2024, केंद्रीय डेयरी, पशुपालन एवं मत्स्यपालन…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 25 अक्टूबर 2024, केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और…