गौवंश के संरक्षण के लिए कारगर होगी ड्राई डेयरी, गिरिराज सिंह ने पीएम मोदी को दिया सुझाव

डेयरी टुडे नेटवर्क
नई दिल्ली, 24 अगस्त 2017,

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने ड्राई डेयरी, जैविक खेती, किसानों की आय और रोजगार सृजन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर कुछ जरूरी सुझाव दिए हैं। इसमें कहा गया है कि एक गाय के मल-मूत्र से किसान हर साल 50 से 60 हजार रुपए तक की कमाई कर सकता है। वहीं, एक पंचायत ड्राई डेयरी के माध्यम से प्रति वर्ष 5 करोड़ रुपए की अतिरिक्त आय कर सकती है। बस इसके लिए किसानों को ड्राई डेयरी के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ नाबार्ड, ग्रामीण विकास, कृषि, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के सहयोग से एक मॉडल विकसित करना होगा। पत्र में कहा गया है कि गैर दुधारू पशुओं, खासकर गौवंश की अनदेखी होती है। लिहाजा ड्राई डेयरी पर ध्यान दिया जाए तो गैर दुधारू गौवंश से भी अच्छा लाभ कमाया जा सकता है। ड्राई डेयरी मॉडल गांव स्तर पर रोजगार सृजन में मददगार साबित हो सकता है। पीएमओ ने इस सुझाव का स्वागत किया है।

मॉडल गांव स्तर पर रोजगार सृजन में मददगार

पत्र में वैज्ञानिक तरीके से इसे समझाया गया है कि 30 गौवंश को लेकर एक उद्यम बनाया जाए तो प्रति पंचायत 20 से 30 उद्यमी (30 से 50 हजार रुपये प्रतिमाह) कमाई कर सकते हैं। यही नहीं प्रति उद्यमी के साथ चार से पांच व्यक्तियों को रोजगार भी मिलेगा। यह आदर्श स्थिति होगी। इससे प्रति पंचायत 100 से 120 लोगों को रोजगार (पांच से 10 हजार प्रतिमाह) भी मिल सकता है।

कृषि उत्पादन में 10 से 25 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है

ड्राई डेयरी के माध्यम से किसानों को जैविक खेती की ओर प्रेरित करने की जरूरत है। गौ मूत्र एवं मानव बाल से तैयार किए गए एमिनो एसिड और जैविक खाद्य का उपयोग करके कृषि उत्पादन में 20 से 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी की जा सकती है।

1157total visits.

2 thoughts on “गौवंश के संरक्षण के लिए कारगर होगी ड्राई डेयरी, गिरिराज सिंह ने पीएम मोदी को दिया सुझाव”

  1. श्री कामधेनु गऊशाला सकरार झांसी उत्तर प्रदेश

  2. पूरी प्रक्रिया जानकारी देने का कष्ट करें ताकि श्री कामधेनु गऊशाला सकरार झांसी उत्तर प्रदेश में इस महती योजना का सफल संचालन किया जा सके आपके द्वारा सुझाए गए रास्ते पर चल कर गायों व गऊशाला गौनिर्भर हो जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें