किसानों के लिए अच्छी खबर, यूपी में आम, तरबूज, भिंडी, करेला समेत 46 फल-सब्जियां ‘मंडी टैक्स’ से मुक्त

डेयरी टुडे नेटवर्क,
लखनऊ, 7 मई 2020,

कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश में सब्जियों और फलों की खेती करने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने तरबूज, आम, करेला, भिंडी, कटहल टिंडा, केला सहित 46 प्रकार की फल और सब्जियों को मंडी टैक्स से मुक्त कर दिया है। इतना ही नहीं यूपी कैबिनेट ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए किसानों के लिए मंडी से बाहर भी इन फसलों की बिक्री के प्रावधान को मंजूरी दे दी है।

ये भी पढ़ें : देश के किसानों ने बुलंद की आवाज, #किसान_कर्जा_मुक्ति ट्विटर पर टॉप ट्रेंड कराया

मतलब अब किसानों के पास मंडी में ही अपनी फसल बेचने का बंधन नहीं होगा, बल्कि किसान नए नियम के तहत अब अपने खेत या आसपास किसी कस्बे, शहर में सब्जियां और फल बेच सकेंगे।

उत्तर प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के मुताबिक 6 मई को कैबिनेट ने उत्तर प्रदेश कृषि उत्पादन मण्डी (संशोधन), अध्यादेश, 2020 के प्रारूप को अनुमोदित कर दिया गया है। इसके तहत जल्द खराब होने वाले 46 फल व सब्जियों को मण्डी शुल्क से मुक्त कर दिया गया है। कृषि मंत्री ने लोकभवन स्थित मीडिया सेन्टर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए ये बात कही।

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के तौर-तरीकों पर चर्चा की

जाहिर है कि यूपी में पुराने मंडी के नियमों के अनुसार किसान अपनी उपज को सिर्फ सरकार की अनुमोदित मंडियों में भी बेच सकते थे, यहां पर उन्हें मंडी शुल्क भी देना होता था। कृषि मंत्री ने बताया कि मण्डी नियमों में संशोधन का ये फैसला कोरोना और लॉकडाउन को देखते हुए लिया गया है, इसमें मंडियों में बेचने की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है। कृषि मंत्री ने बताया कि इससे स्थानीय स्तर पर अथवा किसानों के डोर स्टेप (दरवाजे-खेत पर) बेच सकेंगे, इससे एक तरफ जहां मंडियों में भीड़ कम हो सकेगी वहीं किसानों को आय बढ़ाने में मदद मिलेगी।

इसे भी पढ़ें : मोदी सरकार ने लॉन्च किया ‘किसान रथ’ मोबाइल एप, जानिए किन खूबियों से लैस है एप

ये भी पढ़ें : किसानों ने नष्ट कर दी 2000 बीघा में उगी बंदगोभी की फसल, जानिए वजह

मंडी एक्ट में संसोधन के बाद वेयर हाउस और शीतगृह (कोल्ड स्टोरेज) को मंडी घोषित करने की व्यवस्था को प्रोत्साहन मिलेगा। किसान बाजारों को बढ़ावा मिलेगा। कृषि मंत्री शाही ने कहा कि मण्डी नियमों में हुए संशोधन से इन फल व सब्जियों का व्यापार पूरे प्रदेश में निर्बाध रूप से चल सकेगा तथा ग्राम्य स्तर से किसानों से खरीद भी हो सकेगी।

मंडी से बाहर बिक्री की छूट के बावजूद मंडियों में भी खरीद-फरोख्त के लिए सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। मंडी पहुंचने वाले किसानों से सिर्फ सेवा शुल्क (यूजर चार्ज) लिया जाएगा, मंडी शुल्क नहीं पडेगा। इस अवसर पर कृषि विपणन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीराम चौहान, अपर मुख्य सचिव सूचना अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी एवं निदेशक सूचना शिशिर उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें : किसानों के लिए 1.5 लाख करोड़ रुपये का पैकेज दे मोदी सरकार: राकेश टिकैत

इन सब्जियों और फलों से हटाया गया है मंडी टैक्स

भिण्डी, परवल, कच्चा कटहल, करेला, किन्नू, खरबूज, शकरकन्द, चीकू, लीची, आम, सेब, हरी मटर, केला, अनार, पत्ता गोभी-फूल गोभी, मौसम्बी, अंगूर, पपीता, तरबूज, संतरा, बैगन, पका कटहल, चकोतरा, लोकाट, खुबानी, ब्रोकली, सिंघाड़ा, ग्रेप फ्रूट, खीरा, कद्दू, लौकी, गाजर, अरवी, अमरूद, मूली, पेठे वाला कद्दू,  आँवला, कुन्दरू, नाशपाती, जिमीकन्द, टिण्डा, बेर, माल्टा, आड़ू, हरी लोबिया।

इसे भी पढ़ें : PM-किसान सम्मान निधि: सरकार से हर किसान को साल में 24,000 रुपये देने की मांग

निवेदन:– कृपया इस खबर को अपने दोस्तों और डेयरी बिजनेस, Dairy Farm व एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़े लोगों के साथ शेयर जरूर करें..साथ ही डेयरी और कृषि क्षेत्र की हर हलचल से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/DAIRYTODAY/ पर लाइक अवश्य करें। हमें Twiter @DairyTodayIn पर Follow करें।

1126total visits.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें