डेयरी टुडे नेटवर्क,
नई दिल्ली, 11 अक्टूबर 2019,
देश के किसानों के लिए एक अच्छी खबर हैं। देश की अग्रणी उर्वरक सहकारी संस्था IFFCO ने डाई-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) सहित अपने कॉम्प्लेक्स उर्वरक की खुदरा कीमत 50 रुपये प्रति बैग घटाने की घोषणा की है। इफको प्रबंधन ने कहा है कि दुनियाभर में कच्चे माल और विनिर्मित उर्वरक की कीमतों में कमी आने के फलस्वरूप यह कदम उठाया गया है। IFFCO के मैनेजिंग डायरेक्टर यू एस अवस्थी के मुताबिक कच्चे माल और विनिर्मित उर्वरकों की वैश्विक कीमतों में कमी आने के चलते हमने अपने डीएपी और सभी कॉम्प्लेक्स उर्वरकों की कीमत में कटौती करने का फैसला लिया है।
इफको के डीएपी का नया मूल्य अब 1250 रुपये प्रति 50 किग्रा बैग होगा, जो इससे पहले 1300 रुपये प्रति बैग था। एनपीके-1 कॉम्प्लेक्स की कीमत घटकर अब 1200 रुपये प्रति बैग होगी, जो इससे पहले 1250 रुपये प्रति बैग थी। एनपीके-2 कॉम्प्लेक्स की कीमत घटकर अब 1210 रुपये प्रति बैग होगी, जो इससे पहले 1260 रुपये प्रति बैग थी।
एनपी कॉम्प्लेक्स की खुदरा कीमत 50 रुपये घटने के बाद 950 रुपये प्रति बैग हो गई है। श्री अवस्थी ने कहा कि डीएपी और कॉम्प्लेक्स उर्वरकों की नई खुदरा कीमत, जिसमें जीएसटी भी शामिल है, 11 अक्टूबर, 2019 से प्रभावी हो चुकी हैं। हालांकि, नीम कोटेड यूरिया की खुदरा कीमत पूर्व की तरह 266.50 रुपये प्रति 45 किग्रा ही रहेगी। इसकी कीमत सरकार द्वारा नियंत्रित होती है। इफको ने इससे पहले जुलाई, 2019 में डीएपी और कॉम्प्लेक्स उर्वरकों की कीमतों में कटौती की थी।
निवेदन:– कृपया इस खबर को अपने दोस्तों और डेयरी बिजनेस, Dairy Farm व एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़े लोगों के साथ शेयर जरूर करें..साथ ही डेयरी और कृषि क्षेत्र की हर हलचल से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/DAIRYTODAY/ पर लाइक अवश्य करें। हमें Twiter @DairyTodayIn पर Follow करें।
2138total visits.