7 लाख रुपये में शुरू करें डेयरी बिजनेस, पौने दो लाख की सब्सिडी देगी सरकार

डेयरी टुडे नेटवर्क,
नई दिल्‍ली, 30 जून 2018,

भारत में डेयरी बिजनेस की बढ़ती संभावनाओं को देखते हुए मोदी सरकार ने इसे और प्रमोट करने का निर्णय लिया है। इसके चलते सरकार ने साल 2018-19 में डेयरी एंटरप्रेन्‍यारशिप डेवलपमेंट स्‍कीम (DEDS) के लिए 323 करोड़ रुपए का बजट रखा है। इस पैसे से सरकार डेयरी खोलने वालों को 25 से 33 फीसदी सब्सिडी देती है। आप भी इस स्‍कीम का फायदा उठा कर डेयरी बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। अगर आप 10 पशुओं की डेयरी खोलते है तो आपके प्रोजेक्‍ट की कॉस्‍ट 7 लाख रुपए आएगी और इसमें आपको लगभग 1.75 लाख रुपए की सब्सिडी मिल जाएगी।

कितने पशु रखने होंगे

कृषि मंत्रालय द्वारा यह सब्सिडी नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्‍चर एंड रूरल डेवलपमेंट (नाबार्ड) के माध्‍यम से दी जा रही है। मंत्रालय द्वारा जारी सर्कुलर के मुताबिक, अगर आप एक स्‍मॉल डेयरी यूनिट खोलना चाहते हैं तो उसमें आपको क्रॉसब्रीड गाय जैसे साहीवाल, रेड सिंधी, गीर, राठी या भैंसें रखनी होंगी। आप इस यूनिट में 10 पशु रख सकते हैं। और ऐसे एक डेयरी की कॉस्‍ट 7 लाख रुपए होगी।

कितनी मिलेगी सब्सिडी

इस स्‍कीम के मुताबिक, प्रोजेक्‍ट कॉस्‍ट का 25 फीसदी कैपिटल सब्सिडी दी जाएगी। जबकि एससी-एसटी किसान को 33 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी। हालांकि यह सब्सिडी अधिकतम 10 पशुओं पर ही दी जाएगी। एक पशु के लिए सरकार 17750 ( एससी-एसटी किसान को 23300 प्रति पशु) सब्सिडी देगी यानी 10 पशुओं की डेयरी खोलने पर 1 लाख 77 हजार रुपए की सब्सिडी दी जाएगी।

2 पशुओं से भी शुरू हो सकती है डेयरी

डेयरी एंटरप्रेन्‍यारशिप डेवलपमेंट स्‍कीम के तहत केवल दो पशुओं से भी डेयरी यूनिट शुरू की जा सकती है। उन्‍हें भी इस स्‍कीम के तहत सब्सिडी दी जा सकती है। 2 पशु वाली डेयरी यूनिट को 35 हजार रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। जबकि एससी-एसटी किसान को 46600 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी।
(साभार- मनी भास्कर)

3878total visits.

19 thoughts on “7 लाख रुपये में शुरू करें डेयरी बिजनेस, पौने दो लाख की सब्सिडी देगी सरकार”

  1. मुझे डेरी फ़ार्म खोलना है इसके लिए मुझे क्या करना होगा और कहा से मदद मिलेगी

  2. मेरे को डेरी फ्रॉम खोलने के लिए कहा सम्पर्क करना पड़ेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें