डेयरी टुडे नेटवर्क,
जयपुर, 30 मई 2018,
किसानों की आय दोगुनी करने और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा गाय-भैंस पालने, डेयरी खोलने और मिल्क चिलिंग प्लांट लगाने सहित 9 काम करने वालों के लिए प्रोत्साहन देने वाली योजना चलाई जा रही है। डेयरी उद्यमिता विकास योजना (डीईडीएस) नामक इस योजना में सरकार की ओर से सामान्य वर्ग के उद्यमी को लागत का 25 फीसदी और एससी-एसटी वर्ग को 33 फीसदी तक सब्सिडी देने का प्रावधान किया है। किसान या इच्छुक व्यक्ति, समूह या सहकारी समिति इसके लिए असीमित राशि का प्लान बनाकर दे सकता है, लेकिन सब्सिडी तय लागत राशि के अनुपात में ही दी जाएगी। सब्सिडी की राशि सारी किश्तें चुकाने के बाद सीधे आवेदक के बैंक खाते में जाएगी। आवेदक को पहली किश्त जारी होने के बाद बैंक ही नाबार्ड में सब्सिडी के लिए आवेदन करेगा। नाबार्ड पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर सब्सिडी जारी करेगा। पशुपालन विभाग के अधिकारियों के प्रयासों से नाबार्ड ने इस बार राजस्थान को 28 करोड़ 97 लाख रुपए की सब्सिडी जारी की है, जो देश में दूसरे स्थान पर है।
राजस्थान पशुपालन निदेशालय में उपनिदेशक (बैंक प्रोजेक्ट) डॉ. रमेश कुमार गोदारा ने बताया कि किसान, एकल उद्यमी, असंगठित या संगठित क्षेत्र के समूह, स्वयं सहायता समूह, डेयरी कॉपरेटिव सोसायटी, दुग्ध उत्पादकों के संघ, मिल्क फैडरेशन और पंचायती राज संस्थाएं इस योजना में आवेदन के योग्य हैं। कोई एक आवेदक सभी कामों के लिए आवेदन कर सकते हैं। एक ही परिवार के एक से अधिक लोग भी अलग-अलग आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि बैंक से आवेदन अनुमोदित होने पर बैंक पहली किश्त जारी करेगी और इसकी जानकारी संबधित को जारी करेगी।
वाणिज्यिक बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण और शहरी बैंक, स्टेट कॉपरेटिव बैंक, स्टेट कॉपरेटिव एग्रीकल्चर और रूरल डवलपमेंट बैंक और नाबार्ड से अनुमोदित अन्य संस्थाओं से कर्ज लिया जा सकता है। यह योजना वित्तीय संस्थाओं से कर्ज लेकर काम करने वालों के लिए ही होगी।
नाबार्ड की ओर से जारी गाइड लाइन के अनुसार एससी के लिए 16.66 प्रतिशत और एसटी के लिए 8.66 प्रतिशत फंड देना जरूरी है।
(साभार-दैनिक भास्कर)
8890total visits.
Dairy Milk ad
I want to dairy loan plz how to apply
हम डेयरी ऊद्यमीयोको तकनिकी पुरी जानकारी देते है
सतीश जी, नमस्कार, कृपया अपना मोबाइल नंबर बताइए- संपादक, डेयरी टुडे
Contact me -7906693724
Jankari chaye contact nambar ho to reply karo please
Muze bhi jankari de
सर दुध पालन गाय प्लान्ट डालना है
Sr mujhe chilling plant lagana h dairy to mene jafi salo se kr rakhi h iske liye kaha apply kru
Sir. Mera naam Surya negi hai. Main Kotdwara Uttarakhand se hun. Mujhe ek mera mere desh vashiyo ke liye achi quality dudh provide Karana h. Mujhe cow farming ka thoda bohot experience hai magar nahi ptaa loan kase lun.. Or training kahan se hun.. Kripeya meri madat karein. Mera no. 7533976424 hai.
dairy farm loans
Pls contact 7566076998
Maharashtra me kon si yojanaye he dairy
Very good knowledge for unemployed youth.
इस योजना के आवेदन के लिए क्या करना होगा एवं किस विभाग से बात करना होगी
Sir es yojna ka labh Lene ke liye aavedan kaha krna hota h