गुजरातः गायों को बचाने के लिए गई पुलिस पर भीड़ ने बोला हमला

डेयरी टुडे डेस्क,
गोधरा, 20 अगस्त 2017,

गुजरात के गोधरा में गोकशी के लिए लाई गई गायों को बचाने के लिए जब पुलिस टीम पहुंची तो भीड़ ने पुलिस पर ही हमला कर दिया. भीड़ इस कदर हिंसक हो गई थी कि उन्हें काबू करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोधरा पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके की एक जगह में मवेशियों को गोकशी के लिए रखा गया है. पुलिस जब वहां पहुंची तो उन्होंने पाया कि बड़ी संख्या में मवेशियों को बांध कर रखा गया है. जिसके बाद लोगों की भीड़ वहां जमा होने लगी.

पुलिस कुछ कर पाती कि इससे पहले भीड़ ने पुलिस पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. पुलिस टीम ने खुद को बचाते हुए उपद्रवियों की घेराबंदी तेज की. गोधरा के उपाधीक्षक वीके नाई ने बताया कि भीड़ को तितर-बितर करने के लिए 18 राउंड आंसू गैस के गोले दागने पड़े.

हालात काबू में होते ही पुलिस ने 49 मवेशियों को वहां से जब्त किया और उन्हें गोशाला ले गए. नाई ने आगे कहा, इस मामले में इलाके के पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कर ली गई है. केस की जांच चल रही है. पुलिस उपद्रवियों की शिनाख्त में जुटी है. बताते चलें कि गुजरात में गाय और गोवंशीय जानवरों का वध कानूनन अपराध है.

Editor

Recent Posts

डेयरी स्टार्टअप Doodhvale फार्म्स ने निवेशकों से जुटाए 25 करोड़ रुपये, कारोबार बढ़ाने में होगा इस्तेमाल

डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 22 नवंबर 2024, डेयरी स्टार्टअप दूधवाले फार्म्स ने कारोबार बढ़ाने…

4 weeks ago

दिल्ली-एनसीआर में लॉन्च हुआ Nandini Milk, मदर डेयरी और अमूल को मिलेगी टक्कर

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 21 नवंबर 2024, दिल्ली-एनसीआर के बाजार में कर्नाटक…

4 weeks ago

दिल्ली में AMUL और Mother Dairy के सामने चुनौती खड़ी करेगी कर्नाटक की नंदिनी डेयरी

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 20 नवंबर 2024, कर्नाटक का नंदिनी मिल्क ब्रांड…

4 weeks ago

पंजाब सरकार डेयरी फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए जल्द लेकर आएगी नई परियोजना

डेयरी टुडे नेटवर्क, चंडीगढ़, 19 नवंबर 2024 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में डेयरी…

4 weeks ago