गुरदासपुर(पंजाब), 19 अगस्त 2017,
गुरदासपुर के डेयरी विकास विभाग की ओर से गांव मनोहरपुरा में दूध उत्पादक जागरुकता कैंप लगाया गया। कैंप में शामिल किसानों और पशुपालकों को पशुओं की बीमारियों, हरे चारे की किस्म, मौसमी बीमारियों आदि संबंधी जानकारी दी गई। कैंप में मनोहरपुरा, मसानिया, आवान व रियाड़ आदि के गांवों के किसानों ने भारी संख्या में हिस्सा लिया।
कैंप के दौरान जिले के डेयरी विकास विभाग के डिप्टी डायरेक्टर कश्मीर सिंह ने डेयरी फार्मो के लिए डेयरी विकास बोर्ड, डेयरी विकास विभाग, नाबार्ड से संबंधी जानकारी देते हुए किसानों को डेयरी के धंधे को सहायक व्यवसाय के तौर पर अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि डेयरी का व्यवसाय लाभदायक है। इसे अपना कर किसान अपनी आय में ओर बढ़ोतरी कर सकते है। इस मौके पर डा. गोपाल ¨सह मैनेजर मिल्क प्लांट गुरदासपुर ने दूध उत्पादकों को दी जाने वाली सुविधाओं संबंधी जानकारी दी। कैंप में करीब 150 किसानों ने हिस्सा लिया।
सभार-दैनिक जागरण
523total visits.