गुरदासपुर : डेयरी फार्मिंग के लिए पचास लोगों को मिला लोन, सरकार दे रही है सब्सिडी

डेयरी टुडे डेस्क,
गुरदासपुर, 7 सितंबर 2017,

डेयरी फार्मिंग के बिजनेस को प्रोत्साहित करने के लिए बड़े स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। विभाग की ओर से साल 2017 में अब तक 50 लोगों को 75 लाख रुपये विभिन्न बैंकों के कर्जे दिला कर उन्हें स्व-रोजगार स्थापित करके दिए हैं। विभाग की ओर से उक्त धंधे को अपनाने वाले लोगों को मुफ्त ट्रे¨नग के अलावा सब्सिडी भी मुहैया करवाई जा रही है।

डेयरी-पशु पालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर कश्मीर सिंह गोराया ने बताया कि पंजाब सरकार के निर्देशों के तहत डेयरी फार्मर विभाग की ओर से किसानों व अन्य लोगों को इस धंधे प्रति प्रेरित करने के लिए कई तरह से प्रयास किए जा रहे है। इसके तहत जिला व ब्लाक स्तर पर सेमिनार लगा कर लोगों को विभागीय योजनाओं से अवगत करवाया जाता है। उन्होंने बताया कि इस साल के दौरान अब तक पांच ब्लाक स्तरीय कैंप लगाए गए है। इसके अलावा लोगों को ट्रेनिंग देने के लिए साल में लगाए जाने वाले 16 में से 7 प्रशिक्षण शिविर लगा दिए गए हैं।

डेयरी के लिए सरकार से मिलती है सब्सिडी

डिप्टी डायरेक्टर कश्मीर सिंह ने बताया कि सरकार की ओर से डेयरी बिजनेस अपनाने वाले लोगों को विभाग के माध्यम से विभिन्न बैंकों से कर्ज दिलाए जाते है। ताकि लोग आसानी से इस धंधे को शुरु कर सके। उन्होंने बताया कि उक्त धंधा शुरू करने के लिए 60 हजार रुपये प्रति गाय या भैंस कर्ज दिया जाता है। इसमें से अनुसूचित जाति के लोगों को 33 फीसदी सब्सिडी और जनरल वर्ग से संबंधित लोगों को 25 फीसदी सब्सिडी दी जाती है। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से उक्त धंधा शुरू करने के लिए अलग अलग योजनाओं चलाई गई है। इसके तहत कम से कम दो व अधिक से अधिक 10 और कम से कम पांच और अधिक से अधिक 20 पशुओं के लिए कर्ज योजना शामिल है। इसके अलावा विभाग की ओर से डेयरी फार्मिग के लिए इस्तेमाल होने वाली मशीनरी भी सब्सिडी पर दिलवाई जाती है।
साभार-दैनिक जागरण

1465total visits.

5 thoughts on “गुरदासपुर : डेयरी फार्मिंग के लिए पचास लोगों को मिला लोन, सरकार दे रही है सब्सिडी”

    1. राजस्थान में NABARD की डेयरी उद्यमिता विकास योजना चल रही है राज्य सरकार के सहयोग से, इसमें डेयरी लगाने और मशीनरी खरीदने के लिए लोन की व्यवस्था है, आप अपने जिले के मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं, और जानकारी के लिए हमें info@dairytoday.in पर मेल करें, अपना मोबाइल नंबर जरूर लिखें। धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें