डेयरी टुडे डेस्क,
गुरदासपुर, 7 सितंबर 2017,
डेयरी फार्मिंग के बिजनेस को प्रोत्साहित करने के लिए बड़े स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। विभाग की ओर से साल 2017 में अब तक 50 लोगों को 75 लाख रुपये विभिन्न बैंकों के कर्जे दिला कर उन्हें स्व-रोजगार स्थापित करके दिए हैं। विभाग की ओर से उक्त धंधे को अपनाने वाले लोगों को मुफ्त ट्रे¨नग के अलावा सब्सिडी भी मुहैया करवाई जा रही है।
डेयरी-पशु पालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर कश्मीर सिंह गोराया ने बताया कि पंजाब सरकार के निर्देशों के तहत डेयरी फार्मर विभाग की ओर से किसानों व अन्य लोगों को इस धंधे प्रति प्रेरित करने के लिए कई तरह से प्रयास किए जा रहे है। इसके तहत जिला व ब्लाक स्तर पर सेमिनार लगा कर लोगों को विभागीय योजनाओं से अवगत करवाया जाता है। उन्होंने बताया कि इस साल के दौरान अब तक पांच ब्लाक स्तरीय कैंप लगाए गए है। इसके अलावा लोगों को ट्रेनिंग देने के लिए साल में लगाए जाने वाले 16 में से 7 प्रशिक्षण शिविर लगा दिए गए हैं।
डिप्टी डायरेक्टर कश्मीर सिंह ने बताया कि सरकार की ओर से डेयरी बिजनेस अपनाने वाले लोगों को विभाग के माध्यम से विभिन्न बैंकों से कर्ज दिलाए जाते है। ताकि लोग आसानी से इस धंधे को शुरु कर सके। उन्होंने बताया कि उक्त धंधा शुरू करने के लिए 60 हजार रुपये प्रति गाय या भैंस कर्ज दिया जाता है। इसमें से अनुसूचित जाति के लोगों को 33 फीसदी सब्सिडी और जनरल वर्ग से संबंधित लोगों को 25 फीसदी सब्सिडी दी जाती है। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से उक्त धंधा शुरू करने के लिए अलग अलग योजनाओं चलाई गई है। इसके तहत कम से कम दो व अधिक से अधिक 10 और कम से कम पांच और अधिक से अधिक 20 पशुओं के लिए कर्ज योजना शामिल है। इसके अलावा विभाग की ओर से डेयरी फार्मिग के लिए इस्तेमाल होने वाली मशीनरी भी सब्सिडी पर दिलवाई जाती है।
साभार-दैनिक जागरण
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 26 नवंबर 2024, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 26 नवंबर 2024, हर साल 26 नवंबर को…
डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 22 नवंबर 2024, डेयरी स्टार्टअप दूधवाले फार्म्स ने कारोबार बढ़ाने…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 21 नवंबर 2024, दिल्ली-एनसीआर के बाजार में कर्नाटक…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 20 नवंबर 2024, कर्नाटक का नंदिनी मिल्क ब्रांड…
डेयरी टुडे नेटवर्क, चंडीगढ़, 19 नवंबर 2024 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में डेयरी…
View Comments
Sir me bikaner rajasthan se hun. Kya yahan loan mil sakta hai. Agar han to kaise milega. Reply jarur kijiyega.
राजस्थान में NABARD की डेयरी उद्यमिता विकास योजना चल रही है राज्य सरकार के सहयोग से, इसमें डेयरी लगाने और मशीनरी खरीदने के लिए लोन की व्यवस्था है, आप अपने जिले के मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं, और जानकारी के लिए हमें info@dairytoday.in पर मेल करें, अपना मोबाइल नंबर जरूर लिखें। धन्यवाद
I hv already 6 buffalo and 3 cow pls contact me 8860252598
If yes pls tell me about this Scheme i want to do this
kya.up m bhi ye scheme h