गुरदासपुर : डेयरी फार्मिंग के लिए पचास लोगों को मिला लोन, सरकार दे रही है सब्सिडी

डेयरी टुडे डेस्क,
गुरदासपुर, 7 सितंबर 2017,

डेयरी फार्मिंग के बिजनेस को प्रोत्साहित करने के लिए बड़े स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। विभाग की ओर से साल 2017 में अब तक 50 लोगों को 75 लाख रुपये विभिन्न बैंकों के कर्जे दिला कर उन्हें स्व-रोजगार स्थापित करके दिए हैं। विभाग की ओर से उक्त धंधे को अपनाने वाले लोगों को मुफ्त ट्रे¨नग के अलावा सब्सिडी भी मुहैया करवाई जा रही है।

डेयरी-पशु पालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर कश्मीर सिंह गोराया ने बताया कि पंजाब सरकार के निर्देशों के तहत डेयरी फार्मर विभाग की ओर से किसानों व अन्य लोगों को इस धंधे प्रति प्रेरित करने के लिए कई तरह से प्रयास किए जा रहे है। इसके तहत जिला व ब्लाक स्तर पर सेमिनार लगा कर लोगों को विभागीय योजनाओं से अवगत करवाया जाता है। उन्होंने बताया कि इस साल के दौरान अब तक पांच ब्लाक स्तरीय कैंप लगाए गए है। इसके अलावा लोगों को ट्रेनिंग देने के लिए साल में लगाए जाने वाले 16 में से 7 प्रशिक्षण शिविर लगा दिए गए हैं।

डेयरी के लिए सरकार से मिलती है सब्सिडी

डिप्टी डायरेक्टर कश्मीर सिंह ने बताया कि सरकार की ओर से डेयरी बिजनेस अपनाने वाले लोगों को विभाग के माध्यम से विभिन्न बैंकों से कर्ज दिलाए जाते है। ताकि लोग आसानी से इस धंधे को शुरु कर सके। उन्होंने बताया कि उक्त धंधा शुरू करने के लिए 60 हजार रुपये प्रति गाय या भैंस कर्ज दिया जाता है। इसमें से अनुसूचित जाति के लोगों को 33 फीसदी सब्सिडी और जनरल वर्ग से संबंधित लोगों को 25 फीसदी सब्सिडी दी जाती है। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से उक्त धंधा शुरू करने के लिए अलग अलग योजनाओं चलाई गई है। इसके तहत कम से कम दो व अधिक से अधिक 10 और कम से कम पांच और अधिक से अधिक 20 पशुओं के लिए कर्ज योजना शामिल है। इसके अलावा विभाग की ओर से डेयरी फार्मिग के लिए इस्तेमाल होने वाली मशीनरी भी सब्सिडी पर दिलवाई जाती है।
साभार-दैनिक जागरण

Editor

View Comments

  • Sir me bikaner rajasthan se hun. Kya yahan loan mil sakta hai. Agar han to kaise milega. Reply jarur kijiyega.

    • राजस्थान में NABARD की डेयरी उद्यमिता विकास योजना चल रही है राज्य सरकार के सहयोग से, इसमें डेयरी लगाने और मशीनरी खरीदने के लिए लोन की व्यवस्था है, आप अपने जिले के मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं, और जानकारी के लिए हमें info@dairytoday.in पर मेल करें, अपना मोबाइल नंबर जरूर लिखें। धन्यवाद

Recent Posts

हरियाणा के डेयरी किसान गुरुमेश बने मिसाल, डेयरी फार्म से हर महीने 15 लाख की कमाई

डेयरी टुडे नेटवर्क, करनाल, 5 नवंबर 2024, हरियाणा के करनाल के प्रगतिशील डेयरी किसान गुरमेश…

3 days ago

केंद्रीय डेयरी एवं पशुपालन मंत्री ने जारी किए मानक पशु चिकित्सा उपचार दिशानिर्देश (SVTG)

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 25 अक्टूबर 2024, केंद्रीय डेयरी, पशुपालन एवं मत्स्यपालन…

2 weeks ago

मोदी सरकार ने की 21वीं पशुधन-गणना की शुरुआत, महामारी निधि परियोजना भी लॉन्च की

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 25 अक्टूबर 2024, केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और…

2 weeks ago