हरिद्वार, 13 अगस्त 2017,
हरिद्वार के सुभाषनगर से डेयरी संचालक कई लोगों का लाखों रुपया लेकर फरार हो गया। इसका पता चलने पर लोगों ने डेयरी पर हंगामा काटा। पुलिस ने लोगों को शांत किया।ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की सुभाषनगर कॉलोनी में किराये की जगह में दिल्ली निवासी नौशाद ने दूध की डेयरी खोल रखी थी। वह कमेटी के साथ-साथ ब्याज पर पैसे का लेनदेन करता था। पच्चीस लोगों से वह मोटी रकम उठाने के बाद रातों रात डेयरी के पशु बेच भाग निकला। सुबह पता चलने पर लोग एकत्र हो गए। सूचना पर पुलिस पहुंची और समझा- बुझाकर शांत किया। आरोप है कि उसने भैंस खरीदने के लिए दो अन्य लोगों से भी पैसे उधार लिए थे। पुलिस आरोपी डेयरी संचालक का पता लगाने में जुटी है। हालांकि अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं। कोतवाल अमरजीत ¨सह ने बताया कि शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
637total visits.