डेयरी टुडे नेटवर्क,
नई दिल्ली, 1 जुलाई 2021,
दक्षिण भारत की बड़ी डेयरी कंपनी हट्सन एग्रो प्रोडक्ट लिमिटेड ने अपने डेयरी प्रोडक्ट्स को विस्तार देते हुए पनीर की बिक्री शुरू की है। बुधवार को कंपनी ने कहा कि उसने तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गोवा में ‘अरोक्या’ ब्रांड के तहत पनीर पेश करके अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार किया है।
तमिलनाडु की यह कंपनी पहले से ही अरोक्या ब्रांड के तहत दूध और दही बेचती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हट्सन एग्रो ने बताया कि उसने अपने विस्तृत डेयरी उत्पादों एक नया उत्पाद ‘अरोक्या’ पनीर पेश किया है। कंपनी के अध्यक्ष आरजी चंद्रमोगन ने कहा, “आरोक्या पनीर हमारे डेयरी उत्पाद खंड में एक महत्वपूर्ण ब्रांड विस्तार है।”
आपको बता दें कि हट्सन एग्रो निजी क्षेत्र की एक प्रमुख डेयरी कंपनी है। यह लगभग 4,00,000 किसानों से दूध खरीदती है। यह दूध-दही के अलावा आइसक्रीम्स और पशु चारे का भी करोबार करती है। कंपनी के मुताबिक उसके उत्पादों को दुनिया भर के 38 देशों में निर्यात किया जाता है। हट्सन एग्रो ने पिछले वित्त वर्ष के दौरान कुल 5,575.50 करोड़ रुपये की कुल आय की तुलना में 246.35 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।
1010total visits.
Very nice product