हिमाचल प्रदेश के ऊना में खुल रहा है हाईटेक डेयरी फार्म, रोबोट निकालेंगे गायों का दूध

डेयरी टुडे नेटवर्क,
ऊना, हिमाचल प्रदेश, 17 जुलाई 2021,

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले की ग्राम पंचायत बसाल में ऐसा डेयरी फार्म खुलने जा रहा है, जहां पर दुधारू पशुओं का दूध इंसान नहीं, बल्कि रोबोट निकालेंगे। रोबोट्स के सहारे ही पूरे डेयरी फार्म को चलाया जाएगा। गायों को घास डालने से लेकर उनका गोबर हटाने और उनका दूध निकालने से लेकर अन्य कार्यों को मशीनरों द्वारा ही किया जाएगा।

10 हेक्टेयर भूमि में बनेगा हाईटेक डेयरी फार्म

इसके लिए पशुपालन विभाग केंद्र सरकार का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस डेयरी फार्म कम ट्रेनिंग सेंटर बसाल में स्थापित करने जा रहा है। यह प्रोजेक्ट 44 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जाएगा। इसे 10 हेक्टेयर भूमि में बनाया जाएगा। केंद्र सरकार की ओर से 38 करोड़ रुपये जारी भी हो चुके हैं। इन पैसों से रोबोट भी खरीदे जाएंगे।

फार्म में होंगी देसी हाइब्रिड नस्स की 300 गाय

डेयरी फार्म के लिए भूमि अधिग्रहण संबंधी कार्य तेज गति से चल रहा है। यह डेयरी फार्म हिमाचल प्रदेश का पहला इस तरह का हाईटेक फार्म होगा। इसके साथ पशुपालकों, विशेषज्ञों और चिकित्सकों को ट्रेनिंग देने के लिए भी विशेष प्रशिक्षण संस्थान बनाया जाएगा। इस फार्म में करीब 300 देसी हाइब्रिड गायों को रखा जाएगा। इनमें रेड सिंधि, थारपाकर, साहिवाल, गिर और कांकरेंज नस्ल की गाय शामिल होंगी।

44 करोड़ के बजट से स्थापित होगा हाईटेक डेयरी फार्म

इस हाईटेक तकनीक के डेयरी फार्म और ट्रेनिंग सेंटर का काम एक वर्ष के भीतर शुरू हो सकता है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार जैसे ही जमीन पशुपालन विभाग के नाम होती है, सर्वप्रथम डेयरी फार्म और ट्रेनिंग सेंटर का कार्य पूरा किया जाएगा। उसके साथ अन्य कार्य को अमलीजामा पहनाया जाएगा। पशुपालन विभाग के जिला उपनिदेशक डॉ. जेएस सेन ने बताया कि यह प्रोजेक्ट 44 करोड़ रुपये के बजट में तैयार होगा। इसमें से केंद्र सरकार की ओर से 38 करोड़ रुपये पशुपालन विभाग जिला ऊना को स्वीकृत कर दिए गए हैं।

(साभार- अमर उजाला)

1294total visits.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें