हिमाचली गाय की नई पहचान होगी ‘गौरी’, इसी ब्रांड का दूध भी लॉन्च करेगी सरकार

डेयरी टुडे नेटवर्क,
शिमला, 15 अगस्त 2019,

हिमाचल प्रदेश की पहाड़ी गाय अब गौरी नाम से पहचानी जाएगी। प्रदेश सरकार ने पहाड़ी नस्ल की छोटे कद की गाय की ‘गौरी’ नाम से ब्रांडिंग करने का फैसला किया है। इतना ही नहीं सरकार जल्द ही पहाड़ी गाय के दूध को भी ‘गौरी’ ब्रांड से लॉन्च करेगी। हिमाचल प्रदेश के पशुपालन एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बताया कि सरकार गौरी नाम से पहाड़ी गाय का दूध बाजार में लॉन्च करने जा रही है। यह दूध शुद्ध और पहाड़ी गाय का होने के साथ गुणवत्तापूर्ण भी होगा। इतना ही नहीं लाहौल स्पीती में पाई जाने वाली चारू गाय का नाम ‘हिम चारू’ रखा जाएगा। बता दें कि अभी लाहौल घाटी में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में चारू गायों की संख्या बहुत ही कम है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हिमाचल प्रदेश के पशुपालन मंत्री ने कहा कि दुग्ध उत्पादकों की आर्थिक स्थिति सुधारने और गाय पालन को लाभकारी बनाने के लिए हिमाचल सरकार तेजी से काम कर रही है। श्री कंवर ने बताया कि पहाड़ी गाय के दूध की गौरी नाम से ब्रैंडिग की जा रही है, जल्दी ही एक बड़ा कार्यक्रम कर मुख्यमंत्री इसे लॉन्च करेंगे। उन्होंने कहा कि इससे लोगों को मिलावटी दूध से भी निजात मिलेगी। हिमाचल आने वाले लोगों को भी पहाड़ी गाय का शुद्ध दूध मिलेगा। उन्होंने बताया कि पहाड़ी गाय के संरक्षण और संवर्धन के लिए एक परियोजना केंद्र सरकार को भेजी गई है और गौरी नाम से हिमाचल में पहाड़ी गाय को पहचान दिलाने का फैसला किया गया है। इसके लिए केंद्र सरकार ने सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।

श्री वीरेंद्र कंवर ने बताया कि प्रदेश में आवारा पशुओं से निजात पाने के लिए हर जिले में काउ सेंचुरीज का किया जा रहा है। इसके लिए 12 करोड़ रुपये की राशि भी जारी की जा चुकी है। उन्होंने दावा किया कि इस माह के अंत तक राज्य की पहली काउ सेंचुरी का लोकार्पण मुख्यमंत्री करेंगे। प्रदेश में हर जिले में एक और बड़े जिलों में दो से तीन गौ सेंचुरी बनाई जाएंगी। समें ज्वालामुखी के मझीण में 535 कनाल भूमि, ऊना के थानाकलां और जिला सोलन के नालागढ़ में हांडाकुंडी में भूमि चयन कर टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हमीरपुर के कलवाल और खैरी, ऊना के कृष्णा नगर, गगरेट और कतौड़ कलां, चंबा में सराली, सोलन में दाड़लाघाट, शिमला के सुन्नी और बलधार, मंडी के बल्ह और सरकाघाट तथा बिलासपुर के बलसिन्हा, दधोल, धार टटोह और बरोटा ढबवाल क्षेत्रों में गो-अभ्यारण्य बनाने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने यही भी बताया गाय बछड़ा पैदा न करे इस के लिए हिमाचल में सीमन लेब स्थापित किया जा रहा है। इस की स्थापना के लिए केंद्र सरकार ने पहली किश्त भी जारी कर दी है।

निवेदन:– कृपया इस खबर को अपने दोस्तों और डेयरी बिजनेस, Dairy Farm व एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़े लोगों के साथ शेयर जरूर करें..साथ ही डेयरी और कृषि क्षेत्र की हर हलचल से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/DAIRYTODAY/ पर लाइक अवश्य करें। हमें Twiter @DairyTodayIn पर Follow करें।

Editor

Recent Posts

डेयरी स्टार्टअप Doodhvale फार्म्स ने निवेशकों से जुटाए 25 करोड़ रुपये, कारोबार बढ़ाने में होगा इस्तेमाल

डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 22 नवंबर 2024, डेयरी स्टार्टअप दूधवाले फार्म्स ने कारोबार बढ़ाने…

3 weeks ago

दिल्ली-एनसीआर में लॉन्च हुआ Nandini Milk, मदर डेयरी और अमूल को मिलेगी टक्कर

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 21 नवंबर 2024, दिल्ली-एनसीआर के बाजार में कर्नाटक…

3 weeks ago

दिल्ली में AMUL और Mother Dairy के सामने चुनौती खड़ी करेगी कर्नाटक की नंदिनी डेयरी

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 20 नवंबर 2024, कर्नाटक का नंदिनी मिल्क ब्रांड…

3 weeks ago

पंजाब सरकार डेयरी फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए जल्द लेकर आएगी नई परियोजना

डेयरी टुडे नेटवर्क, चंडीगढ़, 19 नवंबर 2024 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में डेयरी…

3 weeks ago